होता है होश तो तुम नही रहते
होते हो तुम तो होश नही रहता !!
होता है होश तो तुम नही रहतेहोते हो तुम तो होश नही रहता !!
आलम तो ये न था कि दूरियाँ इतनी बढ़ जाये,पर बेक़रारी ने तो हद कर दी।
आलम तो ये न था कि दूरियाँ इतनी बढ़ जाये,
पर बेक़रारी ने तो हद कर दी।
नींद चुराने वाले पूछते हैं सोते क्यों नही,इतनी ही फिक्र है तो फिर हमारे होते क्यों नही।
तुम्हारे प्यार का मौसम
हर मौसम से प्यारा है