"तुम्हारे पास हूँ लेकिन जो दूरी है, समझता हूँ,
तुम्हारे बिन मेरी हस्ती अधूरी है, समझता हूँ,
तुम्हें मैं भूल जाऊँगा ये मुमकिन है नहीं, लेकिन
तुम्हीं को भूलना सबसे ज़रूरी है, समझता हूँ...!”❤️
रात भी नींद भी
कहानी भी
हाए क्या चीज़ है
जवानी भी
हम उसे याद बहुत आएँगे
जब उसे भी कोई ठुकराएगा
इंसान को अपने रिश्ते ठीक रखने की जरूरत हैं,
स्टेटस तो बनते बिगड़ते रहते हैं.
आपको शुभकामनाये
गुड मॉर्निंग
वो बेवफा न था यूँ ही बदनाम हो गया 'फ़राज़'
हजारों चाहने वाले थे वो किस किस से वफ़ा करते