Burai Wohi Karta Hai
Jo Barabari Nahi kar Sakta
आदत नहीं पीठ पीछे बुराई करने की
दो लफ्ज़ कम बोलता हूं पर सामने बोलता हूं ।
जब मेरी वजह से कोई हर्ट होता है ना,
तो कुछ देर बाद उनसे ज्यादा बुरा मुझे लगता है......!!!
उदासियाँ तो चहरे पे धूल की तरह है
हम अंदर से तो कल भी वही थे आज भी वही है
वो न आएगा हमें मालूम था इस शाम भी
इंतिज़ार उस का मगर कुछ सोच कर करते रहे
जिस जिस ने मुहब्बत में,
अपने महबूब को खुदा कर दिया, खुदा ने अपने वजूद को बचाने के लिए,
उनको जुदा कर दिया...