बॉलीवुड सिनेमा के हीरो से लेकर कुली नंबर वन, बॉलीवुड इंडस्ट्री के राजा बाबू , कॉमेडियन,डांसर,एक्टर,और पूर्व पोलिटिसियन गोविंदा को कौन नहीं जानता. वो अपने टाइम के सबसे ज़्यादा सफल एक्टर्स में से एक हैं. गोविंदा ने अपने एक्टिंग करियर में 165 से ज़्यादा हिंदी फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम किया, साल 1999 बीबीसी के एक रिपोर्ट के मुताबिक ये वर्ल्ड के सबसे महान एक्टर्स में ये दशवें स्थान पर थे.