Naveen Kumar Gawda से K.G.F का Rocky भाई बनने का सफ़र

भारतीय कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा एक्टर जिसने अपना फ़िल्मी सफ़र एक सपोर्टिंग रोल से शुरू किया था आज पूरे भारत में KGF का 'रॉकी भाई' के नाम से जाना जाता हैं. बाहुबली के बाद KGF साउथ इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री की दूसरी ऐसी फ़िल्म है जसके दूसरे चैप्टर का इंतज़ार हर कोई बहुत बेशब्री से कर रहा हैं. 



KGF Yash Success Story

जन्म, फैमिली बैकग्राउंड और एजुकेशन 

कन्नड़ सिनेमा जगत के मशहूर एक्टर यश का जन्म 8 जनवरी 1986 में कर्नाटक के हसन ज़िले में भुवनहल्ली गाँव में एक वोक्कालिगा समुदय में हुआ था. 

इनके पिता अरुण कुमार जे. कर्नाटक स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन और बंगलोरे मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन में एक ड्राइवर के तौर पर काम करते थे और इनकी माँ पुष्पा लता एक हाउस वाइफ है. यश की एक छोटी बहन बहन भी है जिसका नाम नंदिनी हैं. यश का बचपन मैसूर में बिता और यहीं परयश ने अपनी पढ़ाई की. पढ़ाई पूरी होने के बाद यश ने बेनका ड्रामा ट्रुप ज्वाइन किया जिसके संथापक उस समय के जाने माने नाटक कार बी. वी. कारंत थे. 

यश का असली नाम नवीन कुमार गौड़ा हैं जिसे पूरी दुनिया आज यश के नाम से जानती हैं. 


फ़िल्मी सफ़र और स्टारडम 

यश ने अपना सफ़र  ETV Kannada के टीवी सीरियल 'नंद गोकुला' से शुरू किया था, जिसे अशोक कश्यप ने बनाया था. इसके बाद इन्होंने कई सारे टीवी सीरियल्स में काम किया. इसके बाद साल 2008 में आई रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म  Moggina Manasu में एक सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया. फ़िल्म में इनके परफॉरमेंस के लिए इन्हें Filmfare Award for Best Supporting Actor दिया गया. इसके बाद यश को  Rocky (2008), Kallara Santhe (2009), और Gokula (2009) फ़िल्म में लीड एक्टर के तौर पर कॉस्ट किया गया. 

साल 2010 में आई फ़िल्म Modalasala इनके पहली कमर्शियल सोलो हिट फ़िल्म थी. इसके बाद उन्होंने साल 2011 में बनी फ़िल्म राजधानी में काम किया जिसके लिए इनकी खूब प्रशंशा की गई. 

यश को साल 2013 से 2016 के बीच में सबसे ज्यादा लोकप्रियता हासिल हुई. दिसंबर 2014 में आई फ़िल्म  Mr. and Mrs. Ramachari से यश को स्टारडम मिला और इस फ़िल्म कन्नड़ फ़िल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा 50 करोड़ की कमाई की जिसने उन्होंने हाईएस्ट पेड एक्टर बना दिया. 

साल 2018 में इनकी ज़िंदगी में सबसे बड़ी फ़िल्म आई  K.G.F Chapter 1 जिसने इन्हें कन्नड़ सिनेमा से उठाकर पूरे इंडिया के दर्शकों तक पहुंचा दिया. इस फ़िल्म को हिंदी, तमिल, तेलगु, और मलयालम कई भाषाओँ में डब किया गया. 


Gawda To KGF Chapter 2 Success Story Biography

पर्सनल लाइफ, फ़िल्में और टीवीसीरियल  

यश ने अपनी नन्द गोकुला की कोस्टार राधिका पंडित से साल 2016 में शादी का ली थी. इनकी एक बेटी और एक बेटा हैं.

यश ने कई सारे फ़िल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया हैं. जनके नाम इस प्रकार हैं. 

2007

  • Jambada 

2008

  • Moggina Manasu
  • Rocky

2009

  • Kallara Santhe
  • Gokula

2010

  • Thamassu
  • Modalasala

2011

  • Rajadhani
  • Kirataka

2012

  • Lucky
  • Jaanu
  • Drama

2013

  • Chandra
  • Googly
  • Raja Huli

2014

  • Gajakesari
  • Mr. and Mrs. Ramachari

2015

  • Masterpiece

2016

  • Santhu Straight Forward

2018

  • K.G.F: Chapter 1

2021

  • K.G.F: Chapter 2


Television

1996

  • Nanda Gokula

2004

  • Uttarayana
  • Silli Lalli

2005

  • Shiva (Dooradarshan)

2006

  • Preethi Illada Mele

2007

  • Male Billu