शाहिद कपूर से कबीर सिंह तक का सफर

Shahid Kapoor शाहिद कपूर से कबीर सिंह तक का सफर

हिंदी सिनेमा के कबीर सिंह उर्फ़ शाहिद कपूर फ़िल्म इंडस्ट्री का एक ऐसा नाम हैं जिन्हें देश का बच्चा बच्चा जानता हैं.  शाहिद कपूर फ़िल्म इंडस्ट्री के एक ऐसे अभिनेता हैं जो लगभग दो दशकों से फ़िल्मों में काम कर रहे है. इन्होंने विवाह, इश्क़-विश्क, किस्मत कनेक्शन, हैदर, मौसम जैसे तमाम सुपरहिट फ़िल्मों में दमदार एक्टिंग की हैं. 


Shahid Kapoor Se Kabir Singh Tak Ka Safar

शाहिद कपूर का जन्म 25 फरवरी 1981 को हुआ था. शाहिद  के पिता पंकज कपूर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर और प्रोडूसर हैं. इनकी माँ नीलिमा कपूर भी बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा है. शाहिद कपूर दिल्ली में पैदा हुए थे. जब ये महज़ तीन साल के थे तभी इनके पेरेंट्स का डिवोरस हो गया और ये अपने माँ के साथ रहने लगे. जब ये 10 साल के हुए तो इनकी माँ इन्हें लेकर मुंबई चली आई और यहीं पर शाहिद ने श्यामक दावर की डांस अकडेमी ज्वाइन की. 90 की दशक की कुछ फ़िल्मों में शाहिद ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया,इसके बाद उन्होंने म्यूजिक वीडियोस और कमर्शियल ऐड में काम किया. 

फ़िल्म इंडस्ट्री का सफ़र और कबीर सिंह मूवी 

इनकी पहली फ़िल्म इश्क़ विश्क थी जिसमे इन्हें एक रोमांटिक हीरो के तौर पर लीड एक्टर की भूमिका में कॉस्ट किया गया था. ये फ़िल्म एक स्लीपर हिट फ़िल्म रही जिसे रिलीज़ के दौरान अच्छा रिस्पांस नहीं मिला लेकिन बाद में इसे दर्शकों ने खूब पसंद किया. इसके लिए उन्हें Filmfare Award for Best Male Debut से नवाज़ा गया. इसके बाद इन्होंने कई फ़िल्मों में काम किया लेकिन वो सब बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास चली नहीं, साल 2006 में सूरज बड़जात्या की फ़िल्म विवाह से शाहिद काफी फेमस हुए. ये एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म थीं.

साल 2007 इम्तिआज़ अली की रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म 'जब वी मेट' में एक परेशान बिज़नेस मैन की भूमिका के लिए शाहिद कपूर को Filmfare Award for Best Actor के लिए नॉमिनेट किया गया साथ ही साथ साल 2009 में विशाल भारद्वाज की थ्रिलर फ़िल्म 'कमीने' में जुड़ुआ भाइयों के रोल के लिए भी बेस्ट एक्टर मेल के लिए नॉमिनेट किया गया. 


Kabir Singh Ka Safar

इसके बाद कई सारे फ्लॉप फ़िल्मों में काम करने के बाद इन्होंने साल 2013 में एक्शन ड्रामा फ़िल्म R. Rajkumar मैं काम किया. साल 2014 में आई फ़िल्म 'हैदर' में शाहिद के किरदार को क्रिटिक्स ने काफी पसंद किया. 'हैदर' कश्मीर बेस्ड एक ट्रेजेडी थ्रिलर फ़िल्म थी जिसमें शाहिद कपूर ने बहुत ही ज़बरदस्त एक्टिंग किया था. इसके बाद साल 2016 में आई फ़िल्म 'उड़ता पंजाब' में भी शाहिद खूब सुर्ख़िया बटोरी. इन दोनों फ़िल्मों के लिए शाहिद कपूर को Filmfare Award For Best Actor और Filmfare Critics Award for Best Actor से नवाज़ा गया. 


Shahid Kapoor

शाहिद कपूर को सबसे ज़्यादा पसंद उनकी आइकोनिक पीरियड ड्रामा फ़िल्म 'पद्मावत' और रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म 'कबीर सिंह' में किया गया. इन दोनों फ़िल्मों में शाहिद कपूर ने बहुत दमदार अभिनय कला का प्रदर्शन किया हैं. जहाँ फ़िल्म पद्मावत में उन्होंने मेवाड़ के महाराजा रावल रतन सिंह का किरदार निभाया तो वहीं दूसरी तरफ कबीर सिंह में उन्होंने एक बहुत ही ज़्यादा गुस्सैल स्वभाव के  सर्जन डॉक्टर करीब सिंह का किरदार निभाया. कबीर सिंह साल 2017 आयी तेलुगू ब्लॉकबास्टर सुपरहिट फ़िल्म 'अर्जुन रेड्डी' का हिंदी रीमेक हैं, जिसे अर्जुन रेड्डी के डायरेक्टर संदीप वांग ने नहीं डायरेक्ट की हैं. ये दोनों फ़िल्म बॉक्सऑफिस पर काफी हिट रही. 

पर्सनल लाइफ और कॉन्ट्रोवर्सीज 

शाहिद कपूर की पर्सनल लाइफ की बात करे तो इन्होंने कई सारी एक्टर्स को डेट किया था. साल 2004 में फ़िदा की शूटिंग के दौरान इनका और करीना कपूर खान का रोमांस शुरू हुआ दोनों एक्टर्स ने एक दूसरे के साथ काफी समय तक रहे, ख़बरों के मुताबिक दोनों लव बर्ड शादी भी करने वाले थे. लेकिन साल 2007 में जब वी मेट के दौरान दोनों का ब्रेकअप हो गया. इसके बाद शाहिद कपूर ने अपने आपको प्रेस और मीडिया से बहुत दूर कर लिया. 


Shahid Kapoor Padmavat

इसके बाद शाहिद ने साल 2015 में अपनी बहुत ही अच्छी दोस्त मीरा राजपूत से गुड़गांव  में 7 जुलाई को सीक्रेट मैरिज कर ली. 

शाहिद कपूर के दो बच्चें हैं, एक बेटी और एक बेटा. बेटी का नाम मीशा कपूर और बेटे का नाम जैन कपूर हैं. शाहिद कपूर वेजीटेरियन हैं. 

पब्लिक डोमेन में इनके नेचर की बात करे तो शाहिद बहुत ही फ्रैंडली स्वभाव के हैं. इनका व्यवहार बहुत ही अच्छा और मज़ाकिया भी हैं. 

शहीद कपूर की फ़िल्में 

शाहिद कपूर बहुत सी हिट और फ्लॉप फ़िल्मों में काम किया हैं लेकिन फिर उनकी एक्टिंग स्किल्स बहुत ही शार्प और उम्दा हैं. 

1997

  • Dil To Pagal Hai

1999

  • Taal

2003

  • Ishq Vishk
  • Fida
  • Dil Maange More

2005

  • Deewane Huye Paagal
  • Vaah! Life Ho Toh Aisi!
  • Shikhar 


Padmavat looks of Shahid Kapoor

2006

  • 36 China Town
  • Chup Chup Ke
  • Vivah

2007

  • Fool & Final
  • Jab We Met

2008

  • Kismat Konnection

2009

  • Kaminey
  • Dil Bole Hadippa!

2010

  • Chance Pe Dance
  • Paathshaala
  • Badmaash Company
  • Milenge Milenge

2011

  • Mausam

2012

  • Teri Meri Kahaani

2013

  • Bombay TalkiesHimselfCameo appearance in song 
  • Phata Poster Nikhla Hero
  • R... Rajkumar


शाहिद कपूर से कबीर सिंह तक का सफर

2014

  • Haider
  • Action Jackson  Himself Special appearance in song "Punjabi Mast"

2015

  • Shaandaar

2016

  • Udta Punjab

2017

  • Rangoon

2018

  • Padmaavat
  • Welcome to New York HimselfCameo appearance
  • Batti Gul Meter Chalu

2019

  • Kabir Singh