Visual Effects कोऑर्डिनेटर से महिष्मति साम्राज्य के महाराज भल्लादेव बनने का सफ़र

Mahishmati Kingdom Ke Maharaj Bhalladev Banne Ka Safar

बाहुबली एपिक एक्शन थ्रिलर में महिष्मति साम्राज्य के महाराज भल्लादेव यानी राणा डग्गुबाती इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के एक जाने माने और मंझे हुए एक्टर्स में से एक हैं. इन्होंने तमिल, तेलुगु के साथ साथ हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर भी काम किया हैं. 

Rana Duggubati Success Story

लेकिन इनको भी सबसे ज़्यादा ख़्याति SS Rajamouli के निर्देशन में बनी फ़िल्म बाहुबली से ही मिला. 

जन्म, फैमिली और एजुकेशन 

राणा डग्गुबाती का पूरा नाम रामनायडु राणा डग्गुबाती हैं. इनका जन्म तेलुगु फ़िल्म प्रोडूसर डी सुरेश बाबू के यहाँ 14 दिसंबर 1984 को मद्रास तमिलनाडू में हुआ था. राणा डग्गुबाती के दादा डी रामनायडु तेलुगु फ़िल्म जगत के सबसे महान प्रोडूसर थे. वेंकटेश डग्गुबाती इनके चाचा है और नागा चैतन्य राणा डग्गुबाती के चचेरे भाई हैं. 

 राणा डुग्गुबाती ने Chettinad Vidyashram और Hyderabad Public School से अपनी पढ़ाई की थी. इसके बाद ये St. Mary's College हैदराबाद से अपने कॉलेज की पढ़ाई कम्पलीट की. 



Baahubali Actor Rana Duggubati Bhalladev Biography

फ़िल्मी करियर 

राणा डुग्गुबाती ने अपने जीवन में लगभग 70 फ़िल्मों में विज़ुअल इफेक्ट्स कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम किया हैं और एक्टर बनने से पहले उन्होंने अपना खुदका प्रोडक्शन हाउस खोला हैं. इन्होंने नेशनल अवॉर्ड विनिंग फ़िल्मों को प्रोडूस करने के बाद साल 2010 से फ़िल्मों में बतौर एक्टर काम करना शुरू किया. 

इन्होंने अपना एक्टिंग डेब्यू तेलुगु फ़िल्म लीडर से किया जिसके लिए इन्हें Filmfare Award for Best Male Debut दिया गया. इसके बाद इन्होंने हिंदी फ़िल्म 'दम मारो दम' में भी काम किया जिसके लिए इन्हें साल 2011 में Zee Cine Award for Best Male Debut का अवॉर्ड दिया गया. इसके बाद कई सारी हिंदी और तेलुगु फ़िल्मों लीड और सपोर्टिंग एक्टर के तौर पर काम किया. 

इनको सबसे ज़्यादा फेम साल 2015 में आई SS Rajamouli की फ़िल्म Baahubali: The Beginning में भल्लादेव के किरदार से मिला. जिसमें इन्होंने विलेन का किरदार दमदार तरीके से निभाया था. इसी के साथ इन्होंने रुद्रमादेवी, ग़ाज़ी जैसी फ़िल्मों में भी काम किया. 

आपको जानकर हैरानी होगी की मोस्ट फेमस साइंस फिक्शन फ़िल्म एवेंजर इन्फिनिटी वॉर में थानॉस की आवाज़ को तेलुगु में डब किया था. 



Baahubali 2The Conclusion महाराज भल्लादेव

पर्सनल लाइफ 

राणा डुग्गुबाती ने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड मिहिका बजाज से बीते साल 8 अगस्त 2020 को शादी कर ली. इनकी पत्नी  Dew Drop Design Studio की फाउंडर हैं. 

राणा डुग्गुबाती ने एक बार इंटरव्यू में बताया था कि वो राइट आँख से देख नहीं सकते उनकी राइट आँख एकदम ख़राब हो गयी हैं और लेफ्ट आँख की भी सर्जरी हुई हैं. जब ये 14 साल के थे तब एक सर्जरी और हुई थी लेकिन वो सक्सेस्फुल नहीं हो स्की थी और इनकी राइट आँख एकदम ख़राब हो गई. 


राणा डुग्गुबाती की फ़िल्में 

भले ही राणा डुग्गुबाती ने फ़िल्मों में बतौर एक्टर बहुत देर से काम शुरू किया हो लेकिन उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में एक प्रोडूसर, विज़ुअल इफेक्ट्स कोऑर्डिनेटर के तौर पर काम बहुत पहले से शुरू कर दिया था. 

राणा डुग्गुबाती ने एक एक्टर के रूप में कई सारी फ़िल्मों में काम कर चुके हैं. 

2010

  • Leader
2011
  • Dum Maaro Dum
  • Nenu Naa Rakshasi
2012
  • Naa Ishtam
  • Department
  • Krishnam Vande Jagadgurum
2013
  • Yeh Jawaani Hai Deewani
  • Something Something
  • Arrambam
2015
  • Baby
  • Dongaata
  • Baahubali: The Beginning
  • Palvaalthevan
  • Rudramadevi
  • Size Zero
  • Inji Iduppazhagi
2016
  • Bangalore Naatkal
2017
  • Ghazi
  • The Ghazi Attack
  • Baahubali 2: The Conclusion
  • Palvaalthevan
  • Nene Raju Nene Mantri
2018
  • Welcome to New YorkRana
2019
  • N.T.R: Kathanayakudu
  • N.T.R: Mahanayukudu
  • Housefull 4
  • Enai Noki Paayum Thota