MartialArts टीचर से खिलाड़ी अक्षय कुमार बनने की कहानी

बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार के नाम से फेमस अक्षय कुमार बॉलीवुड में अपने एक्शन रोल के लिए सबसे ज़्यादा जाने जाते हैं. अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के टॉप पेड एक्टर्स में से एक हैं लेकिन एक समय था जब इन्होंने होटल में शेफ और बच्चों को कूंफू कराटे सिखाते थे. 


Teacher To Bollywood Superstar Akshay Kumar

बॉलीवुड इंडस्ट्री में अक्षय कुमार ने 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर हीरो काम किया है, जिसमें से इनकी 53 फ़िल्में कमर्शियल रूप से खूब हिट रही. इन्होंने खिलाड़ी, मोहरा, हेरा फेरी जैसी तमाम हिट फ़िल्मों में दमदार एक्टिंग की हैं. 


जन्म, फैमिली बैकग्राउंड और एजुकेशन 

अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को पंजाब के अमृतसर में एक पंजाबी फॅमिली में हुआ था. इनके पिता हरी ओम भाटिया आर्मी ऑफिसर थे जब की माँ अरुणा भाटिया एक हाउस वाइफ थीं.इनके बचपन का नाम राजीव हरी ओम भाटिया था.  अक्षय कुमार को बचपन से ही स्पोर्ट में बहुत ही दिलचस्पी थी जबकि इनके पिता को रेसलिंग में. अक्षय कुमार दिल्ली के चांदनी चौक में पले बढ़े. इसके बाद वो अपने परिवार के साथ मुंबई शिफ्ट हो गए.  इनके पिता ने आर्मी से छुट्टी लेकर UNICEF में अकॉउंटेंट की नौकरी कर ली. अक्षय कुमार की एक बहन भी हैं. मुंबई के कालीवाड़ा में वो एक पंजाबी बाहुल्य इलाके में रहे. अक्षय कुमार ने मुंबई में माटुंगा के Don Bosco High School से पढ़ाई की. इन्होंने अपना कॉलेज बीच में ही छोड़ दिया क्योंकि इनका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था. पढ़ाई के साथ साथ अक्षय कुमार ने कराटे भी सीखे. 

इन्होंने अपने पापा से कहा कि मैं Martial Arts सीखने के लिए थाईलैंड जाना चाहता हूँ और इनके पिता ने इन्हें कुछ पैसे अपने सेविंग से निकालकर थाईलैंड भेजा. वहाँ पर इन्होंने हर तरह की Martial Arts सीखी और वही पर एक शेफ और वेटर की तरह काम भी करने लगे. थाईलैंड से लौटने के बात अक्षय कुमार कोलकता चले गए जहाँ पर वो एक Martial Arts टीचर के तौर पर बच्चों को Martial Arts सीखने लगे. एक दिन इन्हीं के एक स्टूडेंट के फादर ने इन्हें देखकर इन्हें मॉडलिंग में काम करने के लिए प्रेरित किया. उसकी बात को मान कर अक्षय ने अपना पहला मॉडलिंग शूट कराया जिसके बदले में इन्हें 25 हज़ार रुपए मिले थे.  अक्षय कुमार को ये लाइन सही लगा क्योंकि ये पैसे उनकी महीने भर की सैलरी से कहीं ज़्यादा थीं इसलिए उन्होंने मॉडलिंग में ही अपना करियर शुरू किया. 

SuperStar Akshya Kumar Biography

फ़िल्मी दुनिया के  सफ़र से खिलाड़ी कुमार बनने की कहानी

अक्षय कुमार की पहली फ़िल्म बतौर मुख्य किरदार 'सौगंध' थीं जिसमें उनके साथ मुकेश खन्ना और राखी गुलज़ार की मुख्य भूमिका थीं. इसके बाद साल 1991 में इनके जीवन की सबसे बड़ी फ़िल्म आई जिसने कल के नए लड़के को बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार बना दिया. अब्बास मुस्तान के निर्देशन में बनी 'खिलाड़ी' एक थ्रिलर सस्पेंस फ़िल्म थी जिसमे अक्षय कुमार ने दमदार अभिनय किया और इसके बाद इनके किस्मत का दरवाज़ा खुल गया. लेकिन इसके बाद के सालों में कुछ फ़िल्म ऐसी  भी रही जो बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पाई. साल 1994 में अक्षय कुमार ने 11 फीचर फ़िल्मों बतौर एक्टर काम किया. इसी बीच अक्षय  कुमार ने समीर मल्कान और राजीव राय की फ़िल्मों , 'मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी' और 'मोहरा' में पुलिस इंस्पेक्टर की भूमिका में नज़र आये और ये दोनों उस साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इसके एक साल बाद यश चोपड़ा के निर्देशन में आई फ़िल्म 'ये दिललगी' में भी अक्षय कुमार के एक्टिंग का जलवा रहा. अक्षय कुमार और फ़िल्म दोनों को क्रिटिक्स ने खूब  पसंद किया. 

इसके बाद इन्होंने खिलाड़ी फ़िल्मों की सीरीज़ में काम किया,  खिलाड़ियों का खिलाड़ी और सबसे बड़ा खिलाड़ी जैसे सुपर डुपेर हिट एक्शन फ़िल्म बनाकर बॉलीवुड में खिलाड़ी कुमार का ख़िताब अपने नाम कर लिया. 

इसके बाद साल 2000 में प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फ़िल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार की एक्टिंग ने ये साबित कर दिया की वो सिर्फ़ एक्शन ही नहीं बल्कि कॉमेडी रोल भी बहुत ज़बरदस्त कर सकते हैं.  इस तरह से उन्होंने बॉलीवुड में कॉमेडी फ़िल्मों की तरफ रुख़ किया और अपने बेहतरीन क़ाबिलियत के दम पर ये साबित कर दिया ये किसी भी रोल को बख़ूबी निभा सकते हैं. 

पर्सनल लाइफ 

अक्षय कुमार के पर्सनल लाइफ के बारे में बात करे तो पता चलता हैं कि वो बहुत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति हैं. इनका सेन्स ऑफ़ ह्यूमर बहुत ही अच्छा हैं. बॉलीवुड के स्टार्स के मुताबिक ये अपने रील लाइफ से कहीं ज़्यादा फनी रियल लाइफ में हैं.  अक्षय कुमार ने टविंक्ल खन्ना से 17 जनवरी 2001 में शादी कर ली थी.  अक्षय कुमार टाइम के बहुत ही पक्के इंसान है, ये लेट नाईट पार्टी नहीं करते हैं और रात के 9 बजे ही सो जाते हैं और सुबह 5 बजे ही उठ जाते हैं.  

Success Story Of Akshay Kumar

अक्षय कुमार की फ़िल्में 

अक्षय कुमार फ़िल्म इंडस्ट्री में तक़रीबन 29 सालों से काम कर रहें हैं. पिछले इतने दशकों में उन्होंने तकरीबन 113 से ज़्यादा फ़िल्मों में बतौर मुख्य किरदार काम किया है. 

1991

  • Saugandh
  • Dancer

1993

  • Ashaant
  • Dil Ki Baazi
  • Kayda Kanoon
  • Waqt Hamara Hai
  • Sainik

1994

  • Elaan
  • Yeh Dillagi
  • Jai Kishen
  • Mohra
  • Main Khiladi Tu Anari
  • Ikke Pe Ikka
  • Amaanat
  • Suhaag
  • Zakhmi Dil
  • Zaalim
  • Hum Hain Bemisaal

1995

  • Paandav
  • Maidan-E-Jung
  • Nazar Ke Samne
  • Sabse Bada Khiladi

1996

  • Tu Chor Main Sipahi
  • Khiladiyon Ka Khiladi
  • Sapoot

1997

  • Lahoo Ke Do Rang
  • Insaaf: The Final Justice
  • Daava
  • Tarazu
  • Mr. and Mrs. Khiladi
  • Dil To Pagal Hai
  • Aflatoon

1998

  • Keemat – They Are Back
  • Angaaray
  • Barood

1999

  • Sangharsh
  • Aarzoo
  • International Khiladi
  • Zulmi
  • JaanwarBaadshah 

2000

  • Hera Pheri
  • Dhadkan
  • Khiladi 420

2001

  • Ek Rishtaa: The Bond of Love
  • Ajnabee

2002

  • Haan Maine Bhi Pyaar Kiya
  • Aankhen
  • Awara Paagal Deewana
  • Jaani Dushman: Ek Anokhi Kahani

2003

  • Talaash: The Hunt Begins...
  • Andaaz
  • 2004
  • Khakee
  • Police Force: An Inside Story
  • Aan: Men at Work
  • Mujhse Shaadi Karogi
  • Hatya: The Murder
  • Aitraaz
  • Meri Biwi Ka Jawaab Nahin
  • Ab Tumhare Hawale Watan Saathiyo

2005

  • Insan
  • Bewafaa
  • Waqt: The Race Against Time
  • Garam Masala
  • Deewane Huye Paagal
  • Dosti: Friends Forever

2006

  • Family
  • Mere Jeevan Saathi
  • Humko Deewana Kar Gaye
  • Phir Hera Pheri
  • Jaan-E-Mann
  • Bhagam Bhag

2007

  • Namastey London
  • Bhool Bhulaiyaa
  • Welcome

2008

  • Tashan
  • Singh Is Kinng
  • Jumbo

2009

  • Chandni Chowk to China
  • 8 x 10 Tasveer
  • Kambakkht Ishq
  • Blue
  • De Dana Dan

2010

  • Housefull
  • Khatta Meetha
  • Action Replayy
  • Tees Maar Khan

2011

  • Patiala House
  • Thank You
  • Desi Boyz

2012

  • Housefull 2
  • Rowdy Rathore
  • Joker
  • OMG – Oh My God!
  • Khiladi 786

2013

  • Bhaji in Problem
  • Special 26
  • 72 Miles – Ek Pravas
  • Once Upon a Time in Mumbai Dobaara!
  • Boss

2014

  • Holiday
  • Antar
  • Entertainment
  • The Shaukeens

2015

  • Baby
  • Gabbar Is Back
  • Brothers
  • Singh is Bling

2016

  • Airlift
  • Housefull 3
  • Dishoom
  • Rustom

2017

  • Jolly LLB 2
  • Naam Shabana
  • Toilet: Ek Prem Katha

2018

  • Pad Man
  • Gold
  • 2.0
  • Simmba

2019

  • Kesari
  • Blank
  • Mission Mangal
  • Housefull 4
  • Good Newwz

2020

  • Laxmii