Unique Shayari In Hindi | यूनिक शायरी Page: 23

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi

लिखना था कि खुश है तेरे बगैर भी यहाँ 

               हम,

मगर कम्बख्त आंसू है कि कलम से पहले 

        ही चल दिए...

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi

दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;

रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;

बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;

और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दुःख देकर सवाल करते हो,
तुम भी जानम कमाल करते हो,


देख कर पूछ लिया हाल मेरा,
चलो कुछ तो ख्याल करते हो,


शहर-ए दिल में ये उदासियाँ कैसी,
ये भी मुझसे सवाल करते हो,


मरना चाहें तो मर नहीं सकते,
तुम भी जीना मुहाल करते हो,


अब किस-किस की मिसाल दूँ तुम को,
हर सितम बे-मिसाल करते हो।
 -मिरजा गालि़ब साहब

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Bewafa Shayari for girlfriend in hindi

ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक है
तू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है,
 वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,
हमे तो देखना है तू बेवफा कहा तक है....

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
relations quote in hindi image

जिंदगी में किसी का साथ काफी है,
कंधे पर किसी का हाथ काफी है,
दूर होया पास..
क्या फर्क पड़ता है...
अनमोल रिश्तो का तो बस एहसास काफी है|

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images