Shayari In Hindi | शायरी हिंदी में Page: 69

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी Happy Valentine

फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,

जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर सवंर जायेगी,

थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,

ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी.


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi


   तुम ऐतबार की बात करते हो 

   हमने तो तुम्हारे इंतजार से

     भी प्यार किया है 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


जिंदगी एक फूल है

तो मोहब्बत उसकी खुशबू है

प्यार एक दरिया है

तो महबूब उसका साहिल है अगर

जिंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

पके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,

सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,

कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,

सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
shayari on love

याद आयेगी हर रोज, मगर तुझे आवाज़ न दूंगा,

लिखूंगा तेरे लिये हर गजल, मगर तेरा नाम न लूंगा।