ना हमें हीरो का हार चाहिए,
ना बांग्ला मोटर कार चाहिए।
वैलेंटाइन डे के अवसर पर,
बस थोड़ा सा आपका प्यार चाहिए।।
दिल तो पहले होता था सीने में ,
अब तो दर्द लिए फिरते है |
आधे से कुछ ज्यादा है
पूरे से कुछ कम,
कुछ जिंदगी..
कुछ गम..
कुछ इश्क... कुछ हम..!!
लबो से चाहत की खुशबू चुराने दो
बहुत हो गया सितम, अब तो पास आने दो..