इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है
इसी बात से लगा लेना मेरी शोहरत का अंदाजा,
वह मुझे सलाम करते हैं, जिन्हें तू सलाम करता है
कर्म का फल व्यक्ति को उसी तरह ढूंढ लेता है,
जैसे कोई बछड़ा सैकड़ों गायों के बीच अपनी मां को ढूंढ लेता है।
आदमीमरने के बादकुछ नहीं सोचता,आदमीमरने के बादकुछ नहीं बोलता,कुछ नहीं सोचनेऔर कुछ नहीं बोलने परआदमीमर जाता है।
तलवार के घाव मिट जाते है
लेकिन बातों के घाव हमेशा याद रहते है…!!
जिन्दगी हल्की फुल्की हैबस उम्मीदों का बोझ भारी है lजिन्दगी कल भी बहुत प्यारी थी,जिन्दगी आज भी बहुत न्यारी है l