तुम्हारी आंखों में बसी है
मासूमियत सारे जहा की
काजल से उन्हें क्या सजाना
वो तो खूबसूरती की पहचान है
दिल का तूफ़ान लेकर प्यार में
बरसता बादल बन जाऊं..
हसरत मेरी है कि आंखों का
तेरी काजल बन जाऊं..
तेरे आने से ये शाम और खूबसूरत बन जाती हैं
फिजा भी रंग बदलती है जब तू आंखों में काजल लगाती हैं
तेरे आने से ये शाम
और खूबसूरत बन जाती हैं
फिजा भी रंग बदलती है
जब तू आंखों में काजल लगाती हैं
थोड़ा काजल लगा लिया एक बिंदी लगा लिया…
खुद तो सज गए हुजूर पर हमें तबाह कर दिया..
चाय में चीनी औरगलत लोगों की नजदीकीकम ही रहनी चाहिए
चाय में चीनी और
गलत लोगों की नजदीकी
कम ही रहनी चाहिए