हमारी जिंदगी की कहानी कुछ ऐसी है,
जिसमे हीरो भी हम विलेन भी हम !
हमने अपनी यादों के बागीचे में
तेरी यादों के पौधे को सींच कर रख रखा था
पर आप हमे अपनी यादों के बगीचे में
लगी गंदी घास समझ कर भूल गये।
कितना जगमगाओगे आसमान ऐ खुदाअब धरती के सितारे ख़त्म हो गए है
वो बात -बात पे नराज़ हो जाते है,
और इधर बात करने का वक़्त नहीं l
रविवार का दिन,
सुबह का मौसम,
एक प्याली चाय,
तुम्हारा ख्याल,
जब तुम साथ होती हो..
बस इतना ही अच्छा लगता है l❤❤
“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़्याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़्याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आईने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”