Story in Hindi & English

Chinki Chidiya Aur Pagal Haathi
चिंकी चिड़िया और पागल हाथी

एक जंगल में एक आम के पेड़ पर एक चिंकी नाम की चिड़िया सालों से वहां रहती थी. उस आम के पेड़ की ऊँची डाली पर उसने अपना एक छोटा सा आशियाना बना रखा था. उस जंगल में उसके कई सारे दोस्त भी थे जिनमें एक कथपोड़वा, एक मेंढक और एक मधुमखी थी.

Shaitan Julaha Aur Vandevi
शैतान जुलाहा और वनदेवी

जापान के एक गाँव में एक बहुत ही मेहनती जुलाहा रहता था जो कपड़े बनाकर अपना जीवन यापन करता था. वो उस गाँव में अपनी पत्नी के साथ रहता और तरह तरह के कपड़े बनाकर उन्हें बाजार में बेचने ले जाता था. उसके बनाएं सारे कपड़े बिक जाते और वो शाम को अच्छे पैसे लेकर वापस आ जाता और अगली सुबह फिर से कपड़े बनाकर बाजार में बेचने चला जाता.

Lalach Ka Pishach
लालच का पिशाच

सालों पुरानी बात है एक नगर में एक गाँव था,जहां पर चार दोस्त रहते थे. वो चारों बहुत गरीब थे लेकिन फिर भी एक साथ बहुत ही आराम से रहते थे. 

एक दिन उन लोगों ने फैसला किया की वो हिमालय की गुफाओं में जाकर धन की तलाश करेंगे क्योंकि बचपन से ही उस गाँव के लोगों के मुख से उन्होंने सुन रखा था की हिमालय की गुफाओं में खूब सारा ख़जाना छुपा हुआ हैं. इसलिए उन सबने मिलकर उस ख़ज़ाने को ढूढ़ने के लिए चल पड़े. 


Murkhon Ki Suchi Akbar Birbal Story
मूर्खों की सूची Akbar Birbal Story

एक बार अकबर के दरबार में एक व्यक्ति आया और उसने कहा, महाराज मैं एक मुसाफिर हूँ और आपके राज्य के विद्वान लोगों की खूब प्रशंशा सुनी हैं मैंने. इसलिए आपके दरबार में मैं एक चुनौती लेकर आया हूँ.

Ekta Mein Bal Power In Unity
एकता में बल

बहुत साल पुरानी बात हैं एक गांव में एक बूढ़ा किसान अपने चार बेटों के साथ रहता था. किसान ने पूरा जीवन परिश्रम करके खूब धन इकक्ठा किया था, लेकिन वो अपने चारों बेटों को लेकर बहुत ही परेशान रहता था. 

Ehsaan Farmosh Chuha Aur Sadhu
एहसान फारमोश चूहा और साधु

कई साल पहले की बात हैं हिमालय के पास एक गाँव एक साधु रहता था. वह बहुत ही दयालु और सज्जन थे. एक बार वो गंगा स्नान करके लौट रहे थे कि अचानक उनके कमंडल में एक चूहा ऊपर से आ गिरा, जिससे एक बाज़ अपने पंजों में दबा कर ले जा रहा था.

Gaane Wala Gadha Aur Lomdi Musician Donkey
गाने वाल गधा और लोमड़ी

एक गाँव में एक किसान रहता था, उसके पास एक गधा था. वो अपने गधे से खूब सारा काम करवाता था लेकिन उसे खाने पीने को कुछ भी नहीं देता था. इस वजह से गधे की हालत दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी, वो हर दिन कमज़ोर हो रहा था. 

Do Saanpon Ki Kahani The Tale Of Two Snakes
दो साँपों की कहानी

माधवपुर राज्य में शिवदत्त नाम का एक राजा राज करता था. वह बहुत ही बहादुर और साहसी था लेकिन वो अपने पुत्र को लेकर बहुत ही परेशान रहता था. उसके पुत्र का स्वास्थ्य बहुत ही ख़राब रहता था राजा ने बहुत सारे ज्ञानी वैद्यों से उसका उपचार कराया लेकिन फिर भी उसके सेहत में कोई सुधार नहीं हुआ. 

Sone Ka Khet Akbar Birbal
सोने का खेत Akbar Birbal Story

 एक दिन अचानक महाराज अकबर की अंगूठी उनके सेवक टूट गई. कुछ देर बाद अकबर ने देखा कि उनकी प्रिय अंगूठी गायब है. उन्होंने  ने सेवक से उस अंगूठी के बारे में पूछा, तो सेवक डर के मारे कांपने लगा, सेवक को जल्दी में कोई अच्छा बहाना नहीं सूझा, तो उसने कहा कि महाराज अंगूठी को मैं अपने घर ले गया हूं, ताकि अच्छे से साफ कर सकूं.  

Swarg Ki Yaatra Akbar Birbal Story
स्वर्ग की यात्रा Akbar Birbal Story

एक बार बादशाह के वज़ीर ने बीरबल से बदला लेने के लिए एक चाल चली. उसने बादशाह के ख़ास नाई को अपनी चाल में शामिल कर लिया. कई दिनों बाद बादशाह ने अपने नाई को बुलवा कर अपने दाढ़ी बाल बनवा रहे थे,  

Andhe Jyada Ya Dekhane Wale Akbar Birbal Story
अंधे ज़्यादा है या देखने वाले? Akbar Birbal Story

 अकबर और बीरबल बात कर रहे थे,  तभी अकबर ने कहा, ‘'मुझे लगता हैं बीरबल इस  दुनिया में हर दस आदमी के पीछे एक अंधा व्यक्ति होता है.'’ 

अकबर की बात सुनकर बीरबल ने उनकी इस बात पर सहमत न होते हुए कहा, ‘जहाँपन मुझे लगता हैं की आपका आकलन कुछ गलत है. 

Actor RajKummar Rao Biography
अभिनेता राजकुमार राव की सफलता की कहानी

आज फ़िल्मी इंडस्ट्री के जाने माने अभिनेता राजकुमार राव को हर कोई जानता हैं. राजकुमार ने अपने स्टार्टिंग करियर में एक से बढ़कर एक बेहतरीन रोले प्ले किये हैं. 

Ayushmann Khurrana Ki Ek RJ Se Actor Banne Ki Kahani
आयुष्मान ख़ुराना की एक रेडियो जॉकी से एक्टर बनने की कहानी

हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री के सफ़ल अभिनेता आयुष्मान ख़ुराना आज युवाओं के बीच में सबसे ज़्यादा पंसद किये जाते हैं. आयुष्मान ख़ुराना ने बहुत ही परिश्रम और संघर्ष के बदौलत इस मुक़ाम को हासिल किया हैं. 


Kartik Tiwari Se Kartik Aaryan Banne Ki Kahani
कार्तिक तिवारी से एक्टर कार्तिक आर्यन बनने की कहानी

प्यार का पंचनामा फ़िल्म से शौहरत की बुलंदियों पर तेज़ी से चढ़ने वाले कार्तिक आर्यन को आज कौन नहीं जानता हैं. कार्तिक आर्यन हिंदी सिनेमा के वन  ऑफ़ द  फिनेस्ट एक्टर्स में से एक हैं जिनकी एक्टिंग स्किल्स लोगों को खूब पसंद आती हैं. हर उम्र के लोग उनकी एक्टिंग से बहुत ही प्रभावित हैं खासकर युवा वर्ग.