धड़कन मेरी थम जाती है,
तेरी एक नज़र जो मुझपे पड़ जाती है।।
“निकल आते हैं आँसू गर जरा सी चूक हो जाये,
किसी की आँख में काजल लगाना खेल थोड़े ही है।”
हे मेरे भोले नाथ अगर मैं खामोश हूँ तो क्या…
आप ही कभी आवाज दे दीजिए…
मुझे भी तो अहसास हो जाए कि आप भी बेचैन हैं मेरे लिए…
हर हर महादेव
किसी को न पाने से जिंदगी खत्म नहीं होती
लेकिन किसी को पाकर खो देने से कुछ बाकी भी नहीं रहता|
"इश्क़, लुटेरा है, लूट के ले जायेगा,
कितनी भी बना लो यादें,
कितने भी दूर निकल जाओ,
एक दिन तुम्हें अंदर से, खाली कर जायेगा l"💕
दिल की बात दिल से कह सको,दिल में इतनी जगह रखना lमुलाक़ात हो जाये किसी मोड़ पे,मुस्कुराने की वज़ह रखना l