अक्षर अक्षर हमे सिखाते, शब्द शब्द का अर्थ बताते
कभी प्यार से , कभी डांट से , जीवन जीना हमे सिखाते
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाये
जिंदगी एक फूल है
तो मोहब्बत उसकी खुशबू है
प्यार एक दरिया है
तो महबूब उसका साहिल है अगर
जिंदगी एक दर्द है तो दोस्त उसकी दवा है
बहुत मासूम होते है
ये आँसू भी
ये गिरते उनके लिए है
जिन्हे परवाह नहीं होती..
मुझे भी जरुरुत है तेरी बाहो की।दुनिया के वजूद और दुनिया के रास्ते बहुत कमजोर है.
जब से देखी है हमने दुनिया करीब से;लगने लगे हैं सारे रिश्ते अजीब से !