Whatsapp Shayari | व्हाट्सएप शायरी Page: 68

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

क्रोध हवा का वह झोंका है 

जो बुद्धि के दीपक को बुझा देता है

 रिश्ते चाहे कितने ही बुरे हो उन्हें 

तोड़ना मत क्योंकि पानी चाहे

 कतना भी गंदा हो अगर

 प्यास नहीं बुझा सकता 

पर आग तो बुझा सकता है


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

सितारे लटके हुए हैं तागों से आस्माँ पर
चमकती चिंगारियाँ-सी चकरा रहीं आँखों की पुतलियों में
नज़र पे चिपके हुए हैं कुछ चिकने-चिकने से रोशनी के धब्बे
जो पलकें मूँदूँ तो चुभने लगती हैं रोशनी की सफ़ेद किरचें
मुझे मेरे मखमली अँधेरों की गोद में डाल दो उठाकर
चटकती आँखों पे घुप्प अँधेरों के फाए रख दो
यह रोशनी का उबलता लावा न अन्धा कर दे ।


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

बस एक चुप सी लगी है, नहीं उदास नहीं!
कहीं पे सांस रुकी है!
नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
कोई अनोखी नहीं, ऐसी ज़िन्दगी लेकिन!
खूब न हो, मिली जो खूब मिली है!
नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
सहर भी ये रात भी, दोपहर भी मिली लेकिन!
हमीने शाम चुनी, हमीने शाम चुनी है!
नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
वो दासतां जो, हमने कही भी, हमने लिखी!
आज वो खुद से सुनी है!
नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

Bade hi chupke se bheja tha,
Mere mehbub ne muje ek gulab,
Kambhakht uski khusbu ne ,
Sare shehar me hungama kar diya