बस एक चुप सी लगी है, नहीं उदास नहीं!कहीं पे सांस रुकी है!नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!कोई अनोखी नहीं, ऐसी ज़िन्दगी लेकिन!खूब न हो, मिली जो खूब मिली है!नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!सहर भी ये रात भी, दोपहर भी मिली लेकिन!हमीने शाम चुनी, हमीने शाम चुनी है!नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!वो दासतां जो, हमने कही भी, हमने लिखी!आज वो खुद से सुनी है!नहीं उदास नहीं, बस एक चुप सी लगी है!!
आँखे तो प्यार में दिल की जुबान होती है,
चाहत तो सदा बेजुबान होती है,
प्यार में दर्द भी मिले तो क्या घबराना,
सुना है दर्द से चाहत और जवान होती है.
किसी को क्या बताये की कितने मजबूर हू ,
चाहा था सिर्फ एक तुमको और तुमसे ही दूर हू .
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती,
पीछे से आकर वो हमारी आँखों को छुपाती,
हम पूछते की कौन हो आप …??
और वो मुस्करा कर खुदको हमारी जान बताती.
एक तू तेरी आवाज़ याद आएगी,
तेरी कही हुई हर बात याद आएगी,
दिन ढल जाएगा रात याद आएगी,
हर लम्हा पहली मुलाकात याद आएगी!!
किस एक विचार को अपने जीवन का लक्ष्य बनाओ,
कुविचारों का त्याग कर केवल उसी विचार बारे में सोचो,
तुम पाओगे कि सफलता तुम्हारे कदम चूम रही है।