दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगी तुम…
मोहब्बत में "हां और ना" दोनों एक ही शब्द है.
जिन्हें जो भी जवाब मिला वो बर्बाद ही हुआ है..
मुझे तलाश तुम्हारे आत्मा की है,
प्रेम अब तुम दिल से नही आत्मा से करो,
यदि शेष है !
हर चीज़ बिकने लगी है किश्तों परख्वाहिशों पे लगाम कोई कैसे लगाये?
जल्दी ही लौटेंगे खुशिया अभी कुछ गमो का शोर ह
जरा सम्भल कर रहिये इम्तिहानो का दौर ह
किसको बोलूं हेलो और किसको बोलूं हाय,
हर टेंशन की बस एक ही दवा,
अदरक वाली चाय..!!