बुराई को देखना और सुनना ही
बुराई की शुरुआत है
खाली वक़्त में कभी याद आऊंसमझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिन्दा हूँ मै।
खाली वक़्त में कभी याद आऊं
समझ लेना तुम्हारे अंदर कहीं जिन्दा हूँ मै।
"सारा ज़माना, सप्ताह की परेशानी सी लगती है,तुमसे मिलना, रविवार वाली आसानी सी लगती है l"
ज़िंदगी भर के लिए रूठ के जाने वाले
मैं अभी तक तिरी तस्वीर लिए बैठा हूँ
मंजिल नहीं मुझे तो राह से मिलना है,
दुनिया के साथ किसे जीना है,
मुझे तो attitude में जीकर,
शान से मरना है.