काँटों भरी फूल में तुमने मेरा दामन बिछा दिया।
मेरे करीब रहकर तुमने मेरे दिल को जला दिया।।
वो गले से लिपट के सोते हैं
आज-कल गर्मियाँ हैं जाड़ों में
सर्दी और गर्मी के उज़्र नहीं चलते
मौसम देख के साहब इश्क़ नहीं होता
देखो रात फिर आ गयी
गुड नाईट कहने की बात फिर आ गयी
हम बैठे थे सितारों की पनाह में
चाँद को देखा तो आपकी याद आ गयी
Good Night Dear
क्या कहूँ तुम से मैं कि क्या है इश्क़
जान का रोग है बला है इश्क़
हम को मालूम है जन्नत की हक़ीक़त लेकिन
दिल के ख़ुश रखने को 'ग़ालिब' ये ख़याल अच्छा है