Sms In Hindi | Page: 89

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


हम तस्लीम करते हैं,

हमें फुर्सत नहीं मिलती,


मगर ये भी ज़रा सोचो,

तुम्हें जब याद करते हैं, 

ज़माना भूल जाते हैं|

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


बात दिन की नहीं, अब रात से डर लगता है

घर है कच्चा मेरा बरसात से डर लगता है

प्यार को छोड़ कर तुम और कोई बात करो

अब मुझे प्यार की हर बात से डर लगता है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


हमसफ़र खूबसूरत नहीं

बल्कि सच्चा होना चाहिए

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


 किसी गरीब की झोली में,

जब मैंने एक सिक्का डाला,

तब पता चला कि –

महंगाई के इस दौर में,

दुआएं, आज भी कितनी सस्ती हैं।

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

धैर्य हमेशा आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा,

लगन आपको मंजिल तक अवश्य पहुंचाएगा,

मूल्यवान है ज़िन्दगी का हर लमहा,

इसे व्यतीत न करें बल्कि जी भर के जियें।