Sms In Hindi | Page: 75

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

एक औरत ने भी हद कर दी…

उसने मोदी जी को एक पत्र लिखा

जिसमे एक योजना बताई की दारू की दाम दुगनी कर के दारू की दूकान को आधार कार्ड से जोड़ दे

और आधा पैसा पीने वाले की पत्नी के अकाउंट में सब्सिडी की तरह वापस कर देना चाहिए


जिससे ये फायदे होंगे !

1. पति लिमिट में पियेगा, क्योंकि उसके नशे की मात्रा उसकी पत्नी के बैंक बैलेंस के बराबर रहेगी ।

2. पत्निया पीने के लिए कभी मना नही करेंगी ।

3. पत्नी को मालूम रहेगा, आज पति ने कितनी पी ।

4. जिस की पत्नी का अकाउंट नहीं है वो भी खुल जाएगा ।


( हो सकता है किसी किसी की पत्नी को आयकर – रिटर्न भी दाखिल करना पड़े )


नई सोच को सलाम!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

दर्द दे कर इश्क़ ने हमे रुला दिया,

जिस पर मरते थे उसने ही हमे भुला दिया,

हम तो उनकी यादों में ही जी लेते थे,

मगर उन्होने तो यादों में ही ज़हेर मिला दिया.

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


तेरे पास में बैठना भी इबादत

तुझे दूर से देखना भी इबादत …….

न माला, न मंतर, न पूजा, न सजदा

तुझे हर घड़ी सोचना भी इबादत…

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


 मैं आप उस इंसान को ढूंढ रहे हैं 

 जो आके आपकी मदद करेगा 

 तो शीशे के सामने खड़े हो जाएँ 

 आपको वो इंसान नजर आएगा

 जो आपकी मदद कर सकता है

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


पैसे से बिस्तर खरीदा जा सकता है, नींद नहीं

पैसे से महल खरीदा जा सकता है लेकिन खुशियाँ नहीं