Shayari In Hindi | शायरी हिंदी में Page: 12

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi

आपके सारे गम खुशियों में तोल दूँ,

अपने सारे राज़ आपके सामने खोल दूँ

कोई मुझसे पहले न बोल दे,

इसलिए सोचा क्यों न आज ही,

आपको हैप्पी न्यू इयर बोल दूँ!..!!

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Shayari in hindi


झूठ बोलते थे फिर भी कितने सच्चे थे हम 

ये उन दिनों की बात है जब बच्चे थे हम 

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
sad-shayari in hindi girl image

वो रो रो कर कहती रही मुझे नफरत है तुमसे, 
मगर एक सवाल आज भी परेशान किये हुए है, 
की अगर नफरत ही थी तो वो इतना रोई क्यों …

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

1. खुद की जान खतरे में डालना = शादी करना

2. आ बैल मुझे मार = पत्नी से पंगा लेना

3. दीवार से सिर फोड़ना = पत्नी को कुछ समझाना

4. चार दिन की चाँदनी वही अँधेरी रात = पत्नी का मायके से वापस आना

5. आत्महत्या के लिए प्रेरित करना = शादी की राय देना

6. दुश्मनी निभाना = दोस्तों की शादी करवाना

7. खुद का स्वार्थ देखना = शादी ना करना

8. पाप की सजा मिलना = शादी हो जाना

9. लव मैरिज करना = खुद से युद्ध करने के लिए योद्धा ढूंढना

10. जिंदगी के मज़े लेना = कुँवारा रहना

11. ओखली में सिर देना = शादी के लिए हाँ करना

12. दो पाटों में पिसना = दूसरी शादी करना

13. खुद को लुटते हुऐ देखना = पत्नी की मांग पूरी करना

14. शादी के फ़ोटो देखना = गलती पर पश्चाताप करना

15. शादी के लिए हाँ करना = स्वेच्छा से जेल जाना

16. शादी = बिना अपराध की सजा

17. बेगानी शादी में अब्दुल्ला दीवाना = दूसरों के दुःख से खुश होना

18. साली आधी घर वाली = वो स्कीम जो दूल्हे को बताई जाती है लेकिन दी नहीं जाती।