आवाज नहीं होती दिल टूटने की,
लेकिन तकलीफ बहुत होती है.
मुहब्बत मेरी भी बहुत असर करती है,याद आएंगे बहुत जरा भूल के देखो।
इतनी दिलकश आँखें होने का ये मतलब तो नहीं…
कि जिसे देखो उसे दिवाना कर दो…
उस की याद आई है साँसो ज़रा आहिस्ता चलो
धड़कनों से भी इबादत में ख़लल पड़ता है
“दिन तेरे ख़याल में गुजर जाता हैं,
रातों को भी ख़्याल तेरा ही आता हैं,
कभी ये ख़्याल इस तरह बढ़ जाता है की,
आईने में भी तेरा ही चेहरा नज़र आता हैं.”