तुम्हारे अन्दर इतना प्यार कहाँ से आता है ,मेरा प्यार हमेशा थोड़ा कम पड़ जाता है l
जानते हैं... कि दिन गुलाब का है...लेकिन ज़रा देखना... दूसरे फूल उदास ना हों....
जब भी जाता हूँ कहने,जुबाँ कुछ कँहा बोल पाता है lबस रहती है नज़र में नज़र,कहना-सुनना तो यूँ ही हो जाता है l
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाता हैऔर दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाता है…सुप्रभात