दिल की धड़कन बनकर दिल में रहोगे तुम,
जब तक सांस है मेरे साथ रहोगी तुम…
बुरे कर्म करने नहीं पड़ते हो जाते है,
और अच्छे कर्म होते नहीं करने पड़ते हैं।
पहली मोहब्बत थी और हम दोनों ही बेबस,वो ज़ुल्फ़ें सँभालते रहे और मैं खुद को।
"कोई कह दे हर शाम कि, दिन भर तेरा इंतज़ार किया,बस इतनी सी हसरत लिए रोज घर से निकल जाता हूँ l"
"दोष अपना टालते है,
दूसरे पे डालते है,
जिम्मेदारी लोगों के सीने में सोती है
भारत माँ, अपने भाग्य पे रोती है l
हम से क्या हो सका मोहब्बत में
ख़ैर तुम ने तो बेवफ़ाई की