New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 136

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  नाराज़ जीने में भी लाख मज़ा है,

नाराज़ जीने में भी लाख मज़ा है,
हर लम्हें में याद और फिर नशा है l
रात गुजरती नहीं हम काटते है,
हर लम्हें में कई साल छांटते है l

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


हम है वफ़ा के पुजारी , हरदम वफ़ा करेंगे,

एक जान रह गयी है , इससे भी तुम पर फ़िदा करेंगे.

अल्लाह करे तुमको भी हो चाह किसी की,

फिर मेरी तरह तू भी, राह देखे रहा किसी की


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

कुछ लुटकर, कुछ लूटाकर लौट आया हूँ,

वफ़ा की उम्मीद में धोखा खाकर लौट आया हूँ |


अब तुम याद भी आओगी, फिर भी न पाओगी,

हसते लबों से ऐसे सारे ग़म छुपाकर लौट आया हूँ |

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


दूर हो जाने की तलब है तो शौक से जा…

बस याद रहे की मुड़ कर देखने की आदत इधर भी नही…