New Sad Shayari In Hindi | सैड शायरी हिंदी में Page: 131

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Love Shayari  "मैं बन के बादल,

"मैं बन के बादल, कंही भी बरस जाता,
तुमसे मिलके फिर,मैं कहाँ तक जाता,
तय है कि नदी बन, बहना है तेरी ओर,
झरना मिलने कभी, समंदर नहीं जाता l"💕

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  किसी बहाने पास मेरे रुक जाना,

किसी बहाने पास मेरे रुक जाना,
ख्वाब में भी मुझ से दूर ना जाना,
बात तेरे जाने की रुला गई मुझे,
मरने से पहले मुझको मार ना जाना l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


गुज़र गया वो वक़्त जब तेरे तलबगार थे हम.

अब खुद भी बन जाओ तो सजदा न करेंगे..!


कितने आंसू बहूँगा उस बेवफा के लिए

जिसको खुदा ने मेरे नसीब मैं लिखा ही नहीं….

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


उमीद तो हमने ये की थी,

में राँझा तेरा तू मेरी हीर बने,

पर शायद खुद को ये मंज़ूर न था,

की तू मेरी तकदीर बने!