ना पूछो मुझसे मेरी पहचान ….
मैं तो भस्मधारी हूँ …
भस्म से होता जिनका श्रृंगार
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ ….
हर हर महादेव 🙏🙏🙏
शिव शंकर को जिसने पूजा उसका ही उद्धार हुआ….
अंत काल को भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ ….
भोले शंकर की पूजा करो , ध्यान चरणों में इनके धरो..
हर हर महादेव शिव शम्बू
HAPPY SHIVRATRI
ॐ नम: शिवाय, ॐ नम: शिवाय रटता जा ,जय भोले जय भोले रटता जा..
शिव शंकर शिव शंकर रटता जा महाकाल का नाम रटता जा..
मैं तो वैरागी हूं,ना सम्मान ना मोह,ना अपमान ना भय,ना शत्रु, ना कोई मित्र,ना कोई अपना ना परायाना ईश संसार से कोई लेना ना देनापर कभी धर्म के नाम पे किये जाने वालाआडम्बर पक्षपात का आधार बनेगा तोमें उसका विनाश अवश्य ही करूँगा..
भोले तेरे भी शौक निराले है ,
कही चिलम , कही गांजा , कहीं विष के प्याले है |
किसी ने मुझसे कहा इतने खूबसूरत नहीं हो तुम ||
मैंने कहा महाकाल के भक्त खूखार ही अच्छे लगते है.