लिखना था कि खुश है तेरे बगैर भी यहाँ
हम,
मगर कम्बख्त आंसू है कि कलम से पहले
ही चल दिए...
दर्द है दिल में पर इसका एहसास नहीं होता;
रोता है दिल जब वो पास नहीं होता;
बर्बाद हो गए हम उसके प्यार में;
और वो कहते हैं इस तरह प्यार नहीं होता
तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास है,मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तुम्हारे साथ है|
ना पूछ मेरे सब्र की इंतहा कहाँ तक हैतू सितम कर ले तेरी हसरत जहां तक है, वफ़ा की उम्मीद जिन्हें होगी उन्हें होगी,हमे तो देखना है तू बेवफा कहा तक है....