तेरे इश्क का कितना हसीन एहसास है,लगता है जैसे तू हर पल मेरे पास है,मोहब्बत तेरी दीवानगी बन चुकी है मेरी,अब जिंदगी की आरज़ू सिर्फ तुम्हारे साथ है|
दिल में क्या फूल खिला करते थे,
अपना घर सजाने की खातिर,
हम उसका नाम लिखा करते थे,
कल उसे देखा तो याद आया
हम भी कभी मोहब्बत किया करते थे!!
नये वर्ष की नयी उमंग है
नया जोश है नयी तरंग है
आप सभी को नए साल की शुभकामनाएँ
Happy New Year 2021 Hindi Shayari
Kalyug he mere dost
Etna viswas mat rakh
Log jeb me namak liye ghumte hai
Apne ghav khule mat rakh..
मेरे-तेरे इश्क़ की छाँव में… जल-जलकर!
काला ना पड़ जाऊ कहीं !
तू मुझे हुस्न की धुप का
एक टुकड़ा दे…!