Romantic Shayari In Hindi | Page: 48

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Romantic Shayari

"बैठे-बैठे एक मुस्कुराहट,ओंठो पे आ गई,
कोई बात तुम्हारी प्यारी, जहन में आ गई,
लोगो ने पूछा क्या है, क्यों हँस रहे हो,
उन्हें क्या बताता, तुम कैसे पागल बना गई l"

Anurag Shukla
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं, इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

हमारी गलतियों से कही टूट न जाना,

हमारी शरारत से कही रूठ न जाना,

तुम्हारी चाहत ही हमारी जिंदगी हैं,

इस प्यारे से बंधन को भूल न जाना.

Wmirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
तुम्हारा एहसास

तुम्हारा इंतज़ार हमें हर पल रहता है,

हर लम्हा हमें तुम्हारा एहसास रहता है,

तुम्हारे बिना धड़कने रूक जाती हैं हमारी,

क्योंकि तुम्हारा एहसास ही हमारी धड़कन बनकर रहता है !!