तुम दूर हो मगर दिल में ये एहसास होता है
कोई है जो हर पल दिल के पास होता है
याद तो सब की आती है मगर
तुम्हारी याद का एहसास ही कुछ ख़ास होता है ….
तुमको अच्छा नहीं लगता तो हम भी
मुलाकात नहीं करेंगे अब जब तक
i love you नहीं बोलोगी हम भी
बात नहीं करेंगे।
तेरे प्यार का कितनी खुबसूरत
एहसास है दूर हो कर भी लगता है
जैसे हर पल तू मेरे आसपास है।
ज़ब खामोश आँखों से बात होती है,ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,तुम्हारे ही खयालो में खोये रहते है,पता नहीं कब दिन कब रात होती है.
चले गये है दूर कुछ पल के लिए,मगर करीब है हर पल के लिए,कैसे भुलायेंगे आपको एक पल के लिए,जब हो चुका है प्यार उम्र भर के लिए.
ये वादा है हमारा ना छोड़ेंगे साथ तुम्हाराजो गए तुम हमको भूल करले आएंगे पकड़ कर हाथ तुम्हारा !!!