इन 4 गलत तरीकों से गियर लगाने से कम हो जाती हैं कार की माइलेज, जानिए पूरी हकीकत

These 4 wrong ways of gear shifting reduce the mileage of the car, know the details

लोग अपने बाइक और कार के माइलेज को लेकर सबसे ज्यादा परेशान रहते हैं. उनको इस बात की चिंता रहती हैं कि उनकी गाड़ी की माइलेज कम हो रही हैं. लेकिन वो इस बात पर गौर नहीं करते हैं कि किन कारणों से ऐसा हो रहा हैं? 

कार का माइलेज कई बार इस लिए भी कम हो जाता हैं क्योंकि कुछ लोग कार चलाते समय गलत तरीके से गियर शिफ्टिंग करते हैं. जिसका सीधा सा असर आपके माइलेज पर होता हैं. जिसकी वजह से आपके कार की माइलेज कम हो जाती हैं. इसलिए आज हम आपको गियर शिफ्टिंग के दौरान होनी वाली उन गलतियों के बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं. जिसे अक्सर कई सारे ड्राइवर करते हैं और इसकी कारण से माइलेज कम हो जाता हैं. 

स्पीड कम करके गियर शिफ्टिंग ना करें 

  • कई बार लोग लो स्पीड पर ही गियर चेंज कर देते हैं. 
  • जिसकी वजह कार रास्ते में बार-बार बंद हो जाती और पेट्रोल अधिक खर्च होता हैं. 
  • ऐसा करने से इसका सीधा सा असर आपके कार के इंजन पर होता हैं. जिसके कारण इंजन पर दबाव बढ़ता हैं और माइलेज कम हो जाता हैं. 

गियर शिफ्टिंग करने के तय स्पीड का वेट ना करना 

  • कई सारे लोग कार का गियर बिना इसके तय स्पीड पर पहुंचे ही चेंज कर देते हैं. 
  • गियर को तभी शिफ्टिंग करें जब ये जरुरी स्पीड तक पहुँच जाये नहीं तो इसकी वजह से इंजन को समय नहीं मिलता हैं. 
  • जिसकी वजह से आपकी कार के इंजन पर काफी दबाव पड़ता है और ये अधिक तेल पीने लगती हैं. 

आसानी से कार सीखने के लिए अपनाइये ये 6 बेहतरीन तरीके

क्लच का ठीक से इस्तेमाल ना करना 

  • कार चलाने वाले लोग हमेशा ये गलती करते हैं कि क्लच को बिना पूरा प्रेस किये ही गियर शिफ्टिंग करने लगते हैं. 
  • इससे गियर ठीक से शिफ्ट नहीं हो पाता है और इससे आपके कार के इंजन पर दबाव बढ़ जाता हैं. 
  • इसलिए जब भी आप गियर शिफ्टिंग के बारे में सोच रहे हैं तो आप क्लच को पूरी तरह से प्रेस करें. 
  • इसी तरीके से ही आपका गियर ठीक से शिफ्ट हो जाता हैं और माइलेज कम भी नहीं होता हैं. 

बिना जरूरत के गियर शिफ्टिंग करना 

  • कई बार लोग बिना काम के ही गियर शिफ्ट करने लग जाते हैं. 
  • ऐसा करने से इंजन जल्दी गर्म हो जाता हैं और वो तेल ज्यादा खींचने लगता हैं. 
  • इससे बचने के लिए हमेशा जरूरत के अनुसार ही गियर चेंज करें.