Auto Tips: गाड़ी खरीदते समय में हम से ये खास बातें छुपाती है कंपनियां, जिससे होता है हमारा भरी नुकसान

Dealer do not tell these 3 things to the customer while selling car

कार खरीदते समय हम कई सारी बातों पर फोकस करते हैं. जैसे उसका मॉडल,  मॉडल, कीमत, फीचर्स और माइलेज आदि. लेकिन हम इसी जुड़ी तीन जरुरी और सबसे अहम बातें पूछना भूल जाते हैं. 

जिससे कंपनी के डीलर्स भी अक्सर हम से छुपाते हैं. जिससे उनका फायदा हो जाये. लेकिन आज हम आपको बताएँगे की कौन सी 3 चीजे आप से कार खरीदते या बेचते समय डीलर्स छुपता है जिससे आपका नुकसान हो जाता हैं. 

गाड़ी का मोलभाव

  1. अक्सर हम ये सोचते हैं कि कार कंपनियां फिक्स प्राइज पर कारें बेचती हैं लेकिन ये बिकुल झूठ होता हैं. 
  2. आप ये बात जानकार हैरान हो  जायेंगे की कार का कोई  फिक्स प्राइज नहीं होता है.इसलिए हमेशा डीलरशिप्स पर कार खरीदते समय मोलभाव किया जा सकता है.
  3. अगर आप अच्छे से मोलभाव करते हैं तो 10 हजार रुपये या उससे ज्यादा का डिस्काउंट मिल सकता है. 

कार पर कितना डिस्काउंट? 

  1. कार पर कई बार आकर्षक ऑफर और डिस्काउंट चलता रहता हैं. इसलिओय खरीदी करते समय इस बात का ध्यान दे. 
  2. इन डिस्काउंट ऑफर्स में कई सारे लाभ होते है जैसे  कैश डिस्काउंट, एक्सटेंडेड वारंटी, सर्विसिंग या एक्सेसरीज आदि. 
  3. मगर कई बार कंपनियां आपको ये जरूरी बातें  नहीं बताती हैं, साथ ही डीलरशिप भी आपसे इस बात को छुपाते हैं. जिससे आपका नुकसान होता है.

एक्सेस्सरीज न भूले 

  • अक्सर कार खरीदते समय कंपनियां कई एक्सेसरीज ऑफर करती हैं. जिसके बारे में पूरी जानकारी लेकर ही ख़रीदे. 
  • कार डीलर्स कई बार ये नहीं बताते हैं और आप पर पेड एक्सेसरीज प्लान खरीदने का दवाब बनाते है.
  • आप जानकर हैरान हो जायेंगे कि इन पेड एक्सेसरीज प्लान कीमत 30,000 रुपये से 1 लाख रुपये के बीच हो सकती है.
  • हमेशा कार खरीदते वक्त इसके साथ मिल रहे फ्री एक्सेसरीज के बारे में जरूर पता कर लें.