IPL 2021: जानिए CSK में क्या हुए बड़े बदलाव और चेन्नई का मैच शेड्यूल क्या हैं !

IPL 2021: CSK Playing 11 and whole Schedule

इंडियन प्रीमियम लीग यानी आईपीएल 2021 का आगाज अगले महीनें यानी अप्रैल की 9 तारीख से होने जा रहा हैं. इस साल ये लीग अपने देश भारत में ही होंगी. पिछले साल का मुकाबला कोरोना वायरस के कारण  देरी से दुबई में हुआ था. इस साल ये आईपीएल का 14वां सीज़न हैं जिसमें कुल 8 टीमें मैदान में उतरेंगी. ऐसे में ये मुकाबला बहुत दिलचस्प होगा क्योंकि ऐसा माना जा रहा हैं कि पूर्व इंडियन टीम और मौजूदा आईपीएल की CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का ये आखिर आईपीएल मैच होगा. 

इसलिए उन्होंने अपनी कप्तानी में टीम को आईपीएल के इस सीज़न जीत दिलाने के लिए कमर कस ली हैं और तैयारी जोरोशोरों से शुर कर दी हैं. इस बार चेन्नई के कप्तान MS Dhoni ने टीम में काफी बदलाव भी किया हैं. जिसके बाद इस बार चेन्नई सुपर किंग्स में कई सारे नए खिलाड़ी देखने को मिलेंगे साथ ही साथ धोनी ने अपनी टीम भी तैयार कर ली हैं. चेन्नई का पहला मुकबला 10 अप्रैल को मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स के साथ होने वाला हैं इसलिए टीम ने पहले से ही नेट प्रैक्टिस शुरू कर दी हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस बार धोनी पहले दिन से ही नेट प्रैक्टिस के दौरान नज़र आ रहे हैं. 


क्या हैं चेन्नई में 6 बड़े बदलाव:

चेन्नई सुपर किंग्स में इस बार कुछ नए और युवा खिलाड़ी देखने को मिलेंगे. हालंकि इससे पहले चेन्नई ने अनुभवी बैट्समैन के साथ ही सारे मैच खेले हैं. ऐसे में इस बार का सीज़न इस दृष्टि से भी बहुत दिलचस्प हैं. इस बार चेन्नई के बेहतरीन बैट्समैन शेन वॉटसन पिच पर नहीं दिखाई देंगे क्योंकि उन्होंने पिछले सीज़न में ही आईपीएल से संन्यास लेने की बात की थी. इस बार फरवरी में हुए आईपीएल 2021 के नीलामी के दौरान कुल 6 नए प्लेयर को ख़रीदा हैं. जिनके नाम इस प्रकार हैं... 

मोईन अली 

ऑलराउंडर कृष्णप्पा गौतम 

चेतेश्वर पुजारा 

तेज़ गेंदबाज हरिशंकर रेड्डी 

के भगत वर्मा और हरि निशांत को. 


CSK की प्लेइंग 11 टीम:

इस बार चेन्नई की प्लेइंग 11 में भी भरी बदलाव देखने को मिलेगा. ख़ुशी की बात ये हैं कि चेन्नई के चहिते सुरेश रैना इस बार टीम में वापस आ गए हैं. जो इस प्रकार हैं.. 

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान) , सुरेश रैना , ड्वेन ब्रावो , अंबाती रायुडू फाफ डु प्लेसिस , केएम आसिफ, दीपक चाहर , इमरान ताहिर ,रुतुराज गायकवाड़ , एन जगदीसन , कर्ण शर्मा , लुंगी एनगिडी , मिशेल सेंटनर , रवींद्र जडेजा , शार्दुल ठाकुर , सैम कर्रन , जॉश हेजलवुड , आर साई किशोर , रॉबिन उथप्पा , मोइन अली कृष्णप्पा गौतम , चेतेश्वर पुजारा , हरिशंकर रेड्डी , के भगत वर्मा और हरि निशांत. 

IPL 2021: CSK के प्रैक्टिस मैच में धोनी ने लगाए 6 छक्के, लगाई युवा खिलाड़ियों की क्लास

IPL 2021:  CSK चेन्नई का मैच शेड्यूल क्या हैं !

CSK मैच शेड्यूल क्या हैं:

चेन्नई अपना पहला मैच 10 अप्रैल को खेलेगी. ये रहा चेन्नई का पूरा मैच शेड्यूल... 

  • 10 अप्रैल, 7.30 PM, मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स के सा
  • 16 अप्रैल, 7.30 PM, मुंबई , पंजाब किंग्स के साथ
  • 19 अप्रैल, 7.30 PM, मुंबई , राजस्थान रॉयल्स के साथ
  • 21 अप्रैल, 7.30 PM, मुंबई, कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ
  • 25 अप्रैल, 3.30 PM, मुंबई, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ
  • 28 अप्रैल, 7.30PM, दिल्ली, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ
  • 01 मई, 7.30 PM, दिल्ली, मुंबई इंडियंस के साथ
  • 05 मई, 7.30 PM, दिल्ली, राजस्थान रॉयल्स के साथ
  • 07 मई, 7.30 PM, नई दिल्ली, सनराइजर्स हैदराबाद के साथ
  • 09 मई, 3.30 PM, बेंगलुरु, पंजाब किंग्स के साथ
  • 12 मई, 7.30 PM, बेंगलुरु कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ
  • 16 मई, 7.30 PM, बेंगलुरु, मुंबई इंडियंस के साथ
  • 21 मई, 7.30 PM, कोलकाता, दिल्ली कैपिटल्स के साथ
  • 23 मई, 7.30 PM, कोलकाता, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ