गर्मियों में फ्रेश और कूल दिखने के लिए घर पर बनाइये तुलसी का फेसपैक

Make tulsi ubtan at home for looking fresh and cool in this summer

गर्मियां शुरू होते ही आपकी स्किन तेज़ धूप की वजह से सावंली पड़ जाती हैं. आप टैनिंग के मार झेलने लगती हैं. ऐसे में सबसे जरूरी हो जाता हैं चेहरे पर ग्लो बनाये रखना और उसकी टैनिंग को हटाना. गर्मियों में दूसरा सबसे बड़ा खतरा रहता हैं केमिकल युक्त कॉस्मेटिक का इस्तेमाल करने से उसके साइड इफेक्ट होने लगते हैं. इसलिए आज हम आपको एक ऐसे फेसपैक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप नेचुरल तरीके से घर पर बना सकते हैं. जिससे आप गर्मियों के इस मौसम में भी आपका चेहरा फ्रेश और कूल दिख सकता हैं. 

इसके लिए आपको तुलसी से बने उबटन का इस्तेमाल करना चाहिए. तुलसी को कई सालों से एक औषधी की तरह इस्तेमाल करते आ रहे है. ऐसे में अगर आप तुलसी के पत्तों का उबटन बनाकर अपने फेस पर लगाती है है तो आपके चेहरे पर पिम्पल्स नहीं होंगे. साथ ही आपका चेहरा बेदाग़ और खिला-खिला दिखाई देगा. तो आइये जानते है इसे घर पर बनाने के तरीके के बारे में.. 

घर पर तुलसी उबटन बनाने के लिए जरुरी सामग्री 

घर पर इस हेल्थी और नेचुरल फेसपैक को बनाने के लिए आपको इन ख़ास चीजों की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार से है.. 

  • 2 चम्मच तुलसी का पाउडर(इसे बनाने के लिए आप तुलसी की पत्तियों को सुखाकर उन्हें अच्छे से पीस लीजिए.)
  • 1 चम्मच तिल का तेल 
  • 2 चम्मच चंदन पाउडर 
  • 1 चम्मच बादाम का पेस्ट 
  • 1 चम्मच बेसन 
  • गुलाब जल 
  • हल्दी

Tulsi ubtan for glowing skin

जानिए किस दिन तोड़ना चाहिए तुलसी के पत्ते को, नहीं तो घर में आएगी गरीबी

तुलसी उबटन बनाने का सही तरीका 

कई सारे लोग इसे बहुत जल्दी-जल्दी में गलत तरीके से बना लेते है, जिससे इसका उतना प्रभाव नहीं दिखाई देता है जितना दिखाना चाहिए. इसलिए आप लोग इसे घर पर सही तरह से इन आसान स्टेप्स में बना सकते है... 

  • सबसे पहले आप रात में तकरीबन 10 बादाम को भिगो दीजिए. इसके बाद सुबह इसका छिलका हटाकर इसे पीसकर पेस्ट बना लीजिए. 
  • अब आप तुलसी पाउडर मिला दीजिए. 
  • इसके बाद इसमें चंदन का पाउडर और बेसन मिलाकर मिक्स करे. 
  • अब इसमें तिल का तेल, थोड़ी सी हल्दी और गुलाब जल मिलाकर पेस्ट अच्छे से फेट लीजिए.
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर 20 मिनट तक लगाने के बाद साफ़ पानी से मुँह धुल लीजिए. ऐसा करने से आपका चेहरा फ्रेश और सुंदर दिखाई देगा.