लीजेंड डैनी डेंग्जोंग्पा की कहानी

Legendry Actor Danny Denzongpa Biography

ये कहानी हैं बॉलीवुड सिनेमा के बेहतरीन सुपरस्टार, सपोर्टिंग एक्टर, विलेन और ये सिंगर जिसे लोगों ने कभी कत्या के रूप में देखा तो कभी बख़्तावर के. इनका नाम हैं शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा जिसे पूरी दुनिया डैनी डेंग्जोंग्पा के नाम से जानती हैं. डैनी ने बॉलीवुड में बतौर एक्टर, कॉमेडियन, सेकेंड लीड रोल और विलेन काम किया हैं. अपने समय के लगभग सभी बड़े स्टार्स के साथ इन्होंने काम किया. भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण से सम्मानित भी किया. 

लीजेंड डैनी डेंग्जोंग्पा की कहानी

जन्म, परिवार और एजुकेशन 

डैनी डेंग्जोंग्पा का जन्म 25 फरवरी 1948 को सिक्किम में एक बौद्ध परिवार में हुआ था. डैनी डेंग्जोंग्पा ने अपनी पढ़ाई बिरला विद्या मंदिर नैनीताल और कॉलेज St Joseph's College दार्जिलींग से साल 1964 में की. इसके बाद इनका सिलेक्शन इंडियन आर्मी में हो गया लेकिन अपनी माँ के मना करने पर इन्होंने आर्मी में जानी की इच्छा छोड़ दी और पुणे के फ़िल्म और टेलीविज़न इन्सिटिटूटे में एडमिशन ले लिया. 


फ़िल्मी करियर और स्टारडम 

पुणे की ज़िंदगी इनके लिए आसान नहीं थी क्योंकि लोग यहां पर इनका मज़ाक उड़ाते थे कभी इनके नाम का तो कभी इनके लुक्स का और ये बहुत परेशान रहते थे. इसी बीच इनकी मुलकात जया बहादुरी (बच्चन) से हुई और दोनों बहुत अच्छे दोस्त बन गए. जया ने इनसे कहा कि तुम अपना नाम शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा की जगह डैनी डेंग्जोंग्पा रख लो और ये आसान भी रहेगा. उसके बाद शेरिंग फिंसो डेंग्जोंग्पा डैनी डेंग्जोंग्पा बन गए. 

साल 1971 में बी आर इशारा ने इन्हें अपनी फ़िल्म ज़रूरत में कॉस्ट किया और इनकी फ़िल्मों में एंट्री हुई. लेकिन इसके बाद भी इन्हें कोई काम नहीं मिला फिर एक बार इनकी बेस्ट फ्रेंड जया बहादुरी के कहने पर गुलज़ार साहब ने इन्हें अपनी फ़िल्म मेरे अपने में चांस दिया. इसके बाद इन्होंने 70 के दशक में बतौर सेकेंड लीड कई सारी फ़िल्मों में पॉजिटिव रोल में दिखाई दिए. 

साल 1975 में आई सुपरहिट फ़िल्म शोले में रमेश सिप्पी साहब ने सबसे पहले डैनी को ही गब्बर सिंह का किरदार निभाने के लिए कहा था लेकिन इनके पास डेट्स नहीं थी और ये रोल अमज़द ख़ान को मिला और गब्बर सिंह का रोल इंडियन सिनेमा इतिहास में अमर हो गया. 

डैनी डेंग्जोंग्पा ने बतौर विलेन बहुत से सुपर हिट फ़िल्मों में काम किया और इनके विलेन वाले रोल भी यादगार बन गए. फिर वो कत्या हो, बख़्तावर हो या फ़िर अग्निपथ का असली कांचा चीना.

Danny Denzongpa Real Kancha China of bollywood

सिंगिंग करियर 

डैनी डेंग्जोंग्पा एक अच्छे सिंगर भी हैं. इन्होंने फ़िल्म काला सोना में आशा भोसले के साथ गीत गया है जो इन्हीं पर फिलमाया गया था. इसके साथ साथ डैनी ने लता जी, रफ़ी साहब, किशोर डा और एस डी बर्मन के साथ भी गाने गए. 


डैनी डेंग्जोंग्पा की फ़िल्में 

अपने लम्बे करियर में डैनी ने 190 फ़िल्मों में काम किया. साल 1971 से 2003 तक ये हर एक भूमिका में नज़र आये. इसी के साथ साथ ये नए एक्टर जैसे सलमान,ह्रितिक रोशन और अक्षय कुमार के साथ भी दमदार रोल में दिखाई दिए. जैसे बॉस, बेबी, जय हो और बैंग बैंग में. 

इनकी कुछ चुंनिंदा फ़िल्में इस प्रकार हैं... 

  • 36 Ghante
  • Apne Rang Hazaar
  • Zorro
  • Dharmatma
  • Kala Sona
  • Raftaar
  • Ponga Pandit
  • Mounto
  • Aakhri Dao
  • Rani Aur Lalpari
  • Kalicharan
  • Fakira
  • Laila Majnu
  • Sangram
  • Gumrah
  • Abhi To Jee Lein
  • Aashiq Hoon Baharon Ka
  • Paapi
  • Chandi Sona
  • Khel Khilari Ka
  • Naya Daur
  • Devata
  • Pehredaar
  • Griha Pravesh
  • Lahu Ke Do Rang
  • Heera-Moti
  • Aaj Ki Dhara
  • Kali Ghata
  • Chunaoti
  • The Burning Train
  • Choron Ki Baraat
  • Phir Wahi Raat
  • Abdullah
  • Bandish
  • Bulundi
  • Love Story
  • Hum Se Badkar Kaun
  • Kachche Heere
  • Dial 100
  • Lakshmi
  • Raj Mahal
  • Jeeo Aur Jeene Do
  • Do Ustad
  • Siskiyan
  • Kanku Ni Kimat
  • Ganga Meri Maa
  • Andha Kanoon