किचन में इस्तेमाल होने वाली इन भयंकर और अजीबोगरीब चीजों को पहले नहीं देखा होगा

Top 10 weird and usual tools for kitchen, ajeebogarib kitchen mein istemaal hone wali cheejen

किचन घर का एक ऐसा हिस्सा है जहाँ हर कोई कभी न कभी जाता और अपने लिए लगभग हर कोई कुकिंग भी करता हैं. किचन में खाने पीने की सारी चीजें स्टोर करके रखी रहती है. साथ ही दिनभर कुछ न कुछ स्वादिष्ट और लजीज पकवान इसमें बनता रहता हैं.

10 weird kitchen tools

 आप बात आती है कि किचन में काम को आसान बनाने के लिए कुछ न कुछ टूल्स का इस्तेमाल तो होता ही होगा. जो काम को आसान बनाते है. जैसे चाकू, छिलनी, बेलन, जार, चिमटा आदि. ऐसे कई सारे तप्प्ल्स हैं जिन्हें आप अपने बचपन से देखते हुए आ रहे होंगे. लेकिन आज हम आपको किचन में इस्तेमाल होने वाले 10 ऐसे टूल्स के बारे में बताने जा रहे है. जो दिखने में बहुत ही अजीब और भयंकर लगते हैं. लेकिन इनका इस्तेमाल किचन में कई सारे कामों के लिए किया जाता हैं. जिसे आप में से किसी ने कभी नहीं देखा होगा. तो चलिए इन्हें अपनी आँखों से देखते हैं... 

  • इसका उपयोग कद्दू का बीज और गुदा निकालने के लिए किया जाता हैं..

jaar and bottle opener

  •  जार ओपनर, इसका इस्तेमाल बोतल और जार का ढ़क्कन खोने के लिए करते हैं. 

lemon slicer

  • इसका इस्तेमाल नींबू को निचोड़ कर उसका रस निकालने के लिए करते हैं. 

meat holder

  • मीट होल्डर, इसका इस्तेमाल किचन में मीट को पकड़ने के लिए करते हैं. 

Mandoline Food Slicer

  •  फ्रूट्स होल्डर पहले फलों और सब्जियों को Mandoline Food Slicer से काट कर इसी में रखते थे. 

citrus peeler

  • साइट्रस पीलर जो कि एक चांदी के चम्मच की तरह दिखाई देता हैं. 

corn stripper

  • Corn Stripper, इसका इस्तेमाल कॉर्न यानी भुट्टू से आसानी से दाने निकालने के लिए किया जाता हैं. 

clothes hanger in kitchen

  • किचन के सारी जरुरी इस्तेमाल होने वाले कपड़ों को इसी में टांगा जाता है . 

10 ajeebogarib kitchen tools

  • जमे हुए यानी फ्रोजन फ़ूड आइटम्स के लिए इस खास चाकू का इस्तेमाल किया जाता था. 

Ice tapper

  • इस खास टूल को आइस टेपर के नाम से जानते हैं.