आमिर ख़ान के ज़िंदगी से जुड़े कुछ राज़

Mysterious Secret Of Bollywood Actor Aamir Khan

एक फ़िल्मी ख़ानदान से बिलोंग करने की वजह से आमिर ख़ान का फ़िल्मी सफ़र बचपन से ही शुरू हो गया था. जब ये आठ साल के थे तभी अपने चाचा की फ़िल्म Yaadon Ki Baaraat के टाइटल सांग में नज़र आये थे. इसके बाद अगले साल अपने पिता के प्रोडक्शन में बनी फ़िल्म Madhosh में मैं करैक्टर के चाइल्डहुड रोल में इनको देखा गया था. आमिर ख़ान की ज़िंदगी से जुड़े कुछ और गहरे राज़ इस प्रकार हैं. 

  • आज आमिर ख़ान इंडिया के हाईएस्ट पेड एक्टर हैं लेकिन एक समय था जब इनके वालिद ताहिर हुसैन नहीं चाहते थे कि ये एक्टर बने. बल्कि ये पढ़ाई करे और डॉक्टर या इंजीनियर बने. 
  • इनकी पहली फ़िल्म होली थी लेकिन इसके पीछे एक कहानी हैं कि फ़िल्म होली में आमिर ख़ान छोटे छोटे बालों में दिखाई देते हैं. जो कि फ़िल्म की डिमांड नहीं थी बल्कि इन्होंने अपने बाल खुद ही शेव कर लिया था क्योंकि उसके एक दिन पहले इनका ब्रेकअप हो गया था और ये डिप्रेशन के कारण किया था. 
  • बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर ख़ान सिर्फ़ 12th तक ही पढ़े हैं. आमिर ने एक बार बताया था कि इनके अब्बू जो भी फ़िल्मे प्रोडूस करते थे वो कम चलती थी और जिससे इनके परिवार की फिनांशल कंडीशन बहुत ख़बर थी और इन्हें हमेशा डर रहता था कि ये आज स्कूल से निकाल दिए जायेंगे क्योंकि इनकी फ़ीस नहीं भरी गई हैं. 
  • आज हम आमिर ख़ान को एक सफ़ल एक्टर के तौर पर जानते हैं लेकिन बहुत कम लो ये जानते हैं कि आमिर ख़ान टेनिस के स्टेट लेवल चैंपियन रहें हैं. 
  • अंदाज़ अपना अपना बॉलीवुड सिनेमा की एक कल्ट मूवी है और इस फ़िल्म में आमिर और सलमान की जोड़ी को लोगों को खूब पसंद आई थी. लेकिन आप को बता दूँ कि फ़िल्म के पहले दिन शूटिंग से ही दोनों एक्टर्स की एक दूसरे के साथ नहीं बनती थी. आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि "सलमान उनको पहली मुलाक़ात से ही नहीं पसंद आये थे और सलमान तब  बहुत ही ज़्यादा एर्रोगंट हुआ करते थे और तभी से मैंने मन बना लिया था कि अब सलमान के साथ काम नहीं करना हैं."
  • आमिर ख़ान किसी भी फ़िल्म के लिए कोई भी फ़ीस नहीं लेते और वो नहीं चाहते कि किसी प्रोडूसर का कोई नुकसान हो और इसलिए वो फ़िल्म के प्रॉफिट में से एक हिस्सा लेते हैं. आमिर ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, " अगर फ़िल्म प्रॉफिट में होती हैं तो मई हिस्सा लेता हूँ और अगर फ़िल्म नहीं चलती तब मई उस बात को भी एक्सेप्ट करता हूँ और कोई हिस्सा नहीं लेता. 
  • अमेरिकन न्यूज़पेपर Newsweek में आमिर को "the biggest movie star" इन द वर्ल्ड के तौर पर डिस्क्रिब किया गया हैं. 
  • शाहरुख़ ख़ान स्टारर ब्लॉकबस्टर हिट फ़िल्म 'डर' पहले आमिर को ऑफर की गई थी लेकिन आमिर ने इस को मना कर दिया था क्योंकि वो एक साइको लवर का रोल नहीं करना चाहते थे.
  • आमिर ख़ान ने एक और ब्लॉकबस्टर हिट मूवी को मना कर दिया तो जो बाद में शाहरुख़ ने की थी. ये फ़िल्म थी "स्वदेश' जिसके डायरेक्टर आशुतोष ने पहले आमिर को ये ऑफर दिया था, चूँकि उन्होंने आमिर के साथ फ़िल्म 'लगान' बनायीं थी इसलिए वो इसमें में भी उन्हीं को कास्ट करना चाहते थे. 
  • फ़िल्म राजा हिंदुस्तानी में एक गाना "तेरे इश्क़ में नाचेंगे" की शूटिंग के लिए आमिर ने सच में ड्रिंक किया था. 
  • आमिर ख़ान ने 21 साल की उम्र में रीना दत्ता से शादी की थी और 16 साल बाद इनका डिवोर्स हो गया और आमिर उसके बाद चार सालों तक इंडस्ट्री छोड़ दी थी और वो बहुत डिप्रेशन में थे. 
  • साल 2002 में आमिर के डिवोर्स के बाद सलमान और इनकी दोस्ती फिर से शुरू हुई. आमिर ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि सलमान उनके साथ ड्रिंक करने आते थे और वहीं से दोनों की दोस्ती फिर से शुरू हुई. आमिर ने ये कहा कि शायद मुझसे ही सलमान को जज करने में गलती हुई वो बहुत ही अच्छा इंसान हैं.
  • रणबीर कपूर आमिर के फेवरेट यंग ऐज एक्टर हैं. आमिर कहते हैं कि रणबीर कपूर की एक्टिंग से मैं बहुत कुछ सीख सकता हूँ. आमिर को इस बात का एहसास रणबीर की 'बर्फ़ी' मूवी देखने के बाद हुआ. आमिर का मानना हैं कि वो रणबीर जैसे एक्टिंग खुद भी नहीं कर सकते.
  • 2005 में आमिर ख़ान ने अपनी फ़िल्म 'लगान' की अस्सिटेंट डायरेक्टर किरन राव से शादी कर ली थी. इन दोनों की मुलाक़ात लगान के सेट पर हुई थी और आमिर के डिप्रेशन के वक़्त दोनों में नज़दीकियां बढ़ी थी. 
  • आमिर अपने फ़िल्म के रिलीज़ से पहले बहुत नर्वस रहते हैं और फ़िल्म दंगल के रिलीज़ के पहले 3 दिन तक वो सोये नहीं थे. 
  • फ़िल्म पीके के लिए आमिर ने सच में पान खाया था और उनके मुताबिक उनके लिए सेट पर रोज 100 पान आते थे और वो पान खा कर ही डबिंग भी करते थे. 
  • आमिर ख़ान इंडियन क्रिकेटर विराट के बहुत बड़े फैन हैं. 
  • आमिर ख़ान को इंडियन गवर्नमेंट ने पद्म श्री और पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया.