कार को चोरी होने से बचाने के लिए अपनाइये ये गजब के टिप्स, रखिए अपनी गाड़ी सेफ

To protect your car from thieves follow these amazing safety tips

गाड़ी लेने के बाद सबसे बड़ी समस्या उसकी शेफ्टी को लेकर होती हैं. आजकल महानगरों में गाड़ी चोरी के घटनाएं बहुत आम हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि आप अपने कार को आप सुरक्षित कैसे रख सकते हैं? 

इसलिए आज हम आपको कार को चोरों से बचाने के लिए कुछ कामगार और बेहतरीन टिप्स की बारे में बताने जा रहे हैं. जिनका इस्तेमाल करके आप अपनी कार को चोरी होने से बचा सकते हैं. तो चलिए इन कमाल के तरीकों को विस्तार से जानते हैं...... 

लॉकिंग डिवाइस का इस्तेमाल करके 

  • आप अपनी गाड़ी को चोरी होने से बचाने के लिए उसमें गियर लॉक, स्टियरिंग लॉक, इग्निशन लॉक, डिक्की लॉक, स्टेपनी लॉक के साथ-साथ एक्स्ट्रा डोर लॉकिंग सिस्टम लगा सकते हैं. 
  • इन डिवाइस से कार काफी सुरक्षित हो जाते हैं. जिन्हें खोलने  या तोड़ने में अमूमन बहुत अधिक टाइम लगता हैं. इससे चोर पकड़ में आ जाते हैं. 

Driving On Highway Tips: हाईवे पर गाड़ी चलाते समय भूलकर भी ना करें ये 6 गलतियां

जीपीएस ट्रैकर का इस्तेमाल करके 

  • कार को सुरक्षित रखने के लिए आजकल कार में ये फीचर इनबिल्ड आते हैं. साथ ही आप इसे बाहर से भी लगवा सकते हैं. 
  • इससे ट्रैकर करके आप अपने गाड़ी का लोकेशन ट्रेस कर सकते हैं. 
  • साथ ही आप जीपीएस ट्रैकर ऐसी झग पर लगवाइये जहाँ पर कोई इसे जल्दी ढूंढ ना पाए. 

एंटी थेफ़्ट सिस्टम 

अपनी कार को चोरी बचाने के लिए अपने कार में एंटी थेफ़्ट सिस्टम लगाना चाहिए. इसमें आप अलार्म सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम, इंजन इम्मोबिलाइजर सिस्टम जैसे डिवाइस लगा सकते हैं. 

पार्किंग करते समय रखिये ख़ास ध्यान 

  • आप गाड़ी पार्किंग करते समय इस बात का ध्यान रखें की ये पार्किंग ऑथोरिएज्ड हैं या नहीं. 
  • साथ गाड़ी ऐसी जगह पार्क करें जहाँ सीसीटीवी कैमरा हो.  
  • जब भी कार पार्क कीजिए तो हमेशा सावधानी रखिए. 
  • रात में कार हमेशा किसी सेफ जगह पर ही पार्क करें. 
  • कार पार्क करके उसके लॉक को अच्छे से चेक कर लें. ताकि ये सुनिश्चित हो जाये की इसकी खिड़की,दरवाजे सब बंद हैं. 
  • गाड़ी को लम्बें समय तक पर करने से पहले इसके अंदर कीमती सामना जरूर निकाल लें. साथ ही क्रॉस चेक कर ले की गाड़ी लॉक है या नहीं. 
  • इन तरीकों का पालन करके आप अपनी कार को खुद ही सुरक्षित रख सकते हैं. जिससे कार की शेफ्टी बनी रहती है और ये चोरी भी नहीं होती हैं.