जानिए क्या है मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ? कैसे बनाये इसमें करियर?

How to get Enrollment in Masters in Public Health?

हेल्थ को लेकर आज के दौर में हर कोई सतर्क हो गया है. खास करके जब से कोरोना इस दुनिया में आया. हर कोई अभी के समय में खुदको फिट और हेल्थी रखना चाहता है. 

ऐसे में अगर आपको भी हेल्थ के फील्ड में इंटरेस्ट है, तो आप मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ में अपना शानदार करियर बना सकते है. ये दो साल का कोर्स होता है. जिसके बाद आपके पास भविष्य में कई सारे करियर और जॉब के सुनहरे मौके होंगे. तो आइये इस कोर्स से जुड़ी हर एक जानकारी को बारीक से समझते है... 

क्या होता है मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ?

सार्वजनिक क्षेत्र में लोगों के स्वास्थ्य और उससे जुड़ी सेवाओं में योगदान देने के लिए ये दो साल का एक पीजी कोर्स बनाया गया है. जिसके अंदर आपको रिसर्च आधारति शिक्षा दी जाती है. इसका पूरा उद्देश्य आम लोगों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर नये-नये तरीकों से उनके हेल्थ का ख्याल रखना. ये दो साल का कोर्स है जो सेमेस्टर के हिसाब से चलता है. इसमें आपको बीमारियों के बारे में बेहतर जानकारी देने के साथ-साथ आपको उसके निदान के बारे में भी बताया जाता है. ये कोर्स करने के बाद आपके पास हेल्थ के फील्ड में अच्छे करियर ऑप्शन होते है. 

कैसे होता है इस कोर्स में दाखिला?

मास्टर्स इन पब्लिक हेल्थ ग्रेजुएशन के बाद होता है. इसके लिए आपको ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ ही स्नातक की परीक्षा में आपके 60 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए. इसके बाद एक नेशनल लेवल का एंट्रेंस एग्जाम होता है. जिसको पास करने के बाद आपका एडमिशन इस कोर्स में होता है. इस फील्ड में डिग्री लेने के बाद आपके पास कई सारे करियर ऑप्शन खुल जाते है. जैसे-- 

  1. सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रबंधन विश्लेषक
  2. स्वास्थ्य संचार विशेषज्ञ
  3. अनुसंधान वैज्ञानिक
  4. स्वास्थ्य संसाधन पेशेवर
  5. प्रोफेसर- सार्वजनिक स्वास्थ्य
  6. सार्वजनिक संबंध अधिकारी
  7. वरिष्ठ तकनीकी विशेषज्ञ- सार्वजनिक स्वास्थ्य
  8. पर्यावरण स्वास्थ्य और सुरक्षा विशेषज्ञ