होटल मैनेजमेंट में ऐसे बनाइये करियर, जानिए जरुरी जानकारी

Hotel Management: Courses, Career and Jobs

होटल मैनेजमेंट आज के समय में काफी ज्यादा ट्रेंडिंग कोर्स बन गया हैं. हर कोई होटल मैनेजमेंट के फील्ड में अपना शानदार करियर बनाना चाहता है. ऐसे में वो देश के किसी भी इन्सिटिटूशन या कॉलेज से होटल मैनेजमेंट का कोर्स करता हैं.

 होटल मैनेजमेंट हैं एक शानदार करियर उभरता हुआ नजर आ रहा हैं क्योंकि होटल का सीधा संबंध ट्रेवल से है. पिछले कई सालों में देश में पर्यटन को काफी बढ़ावा मिला हैं. जिसकी वजह से हर कोई घूमने जा रहा हैं. साथ ही नवयुवकों में ट्रेवलिंग का क्रेज तेजी से बढ़ रहा हैं. इसलिए होटल मैनेजमेंट एक शानदार जॉब अवसर है. तो आइये जानते हैं, इस फील्ड में करियर बनाने के लिए सभी जरूरी जानकारियां.... 

होटल मैनेजमेंट का कोर्स 

आप होटल मैनेजमेंट में एक शानदार करियर बनाने के लिए 12th के बाद इस कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. 12वीं के बाद आप होटल मैनेजमेंट का करियर  बनाने के लिए आप इन निम्नलिखित कोर्सज में दाखिला ले सकते हैं... 

  1. बीए इन होटल मैनेजमेंट
  2. डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट
  3. बैचलर डिग्री इन होटल मैनेजमेंट
  4. डिप्लोमा इन होटल ऐंड कैटरिंग मैनेजमेंट
  5. बैचलर डिग्री इन हास्पिटैलिटी साइंस
  6. बीएससी इन होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग साइंस

ये सारे कोर्सेज 6 महीने से लेकर 3 साल तक के लिए होते हैं. इसमें डिग्री लेने के बाद आप कई सारे होटल्स में आराम से जॉब कर सकते हैं. इसके अलावा आप पीजी डिप्लोमा इन होटल मैनेजमेंट, एमएससी इन होटल मैनेजमेंट और एमए इन होटल मैनेजमेंट में भी एडमिशन ले सकते हैं और इनकी अवधि 2 साल की होती है. 

कितना लगता हैं फीस?

अगर आपको होटल मैनेजमेंट के लिए सरकरी कॉलेज मिल जाती हैं. तो आप का डिप्लोमा कोर्स कम फीस में पूरी हो जाएगी. मगर प्राइवेट कॉलेजेज में 50 हजार से 1 लाख तक में होगा. साथ ही आप पीजी डिप्लोमा करना चाहते है, तो आपको डेढ़ से दो लाख तक की फीस देनी होगी. 

होटल मैनेजमेंट के लिए कॉलेज

भारत में आप किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से आप इसकी डिग्री ले सकते हैं. लेकिन फिर भी आप के लिए कुछ चुंनिदा और अच्छे होटल मैनेजमेंट के कॉलेजेज के नाम हम आपको यहां बता दे रहे है.... 

1. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी ऐंड अप्लायड न्यूट्रीशन, लाइब्रेरी एवेन्यू, नई दिल्ली

2. दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट ऐंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली

3. ओबराय सेंटर ऑफ लर्निंग ऐंड डेवलपमेंट, नई दिल्ली

4. एफएचआरएआई, ग्रेटर नोएडा

5. एलबीआईआईएचएम, दिल्ली

6. सीएचएमएस, ग्रेटर नोएडा

7. ताज ग्रुप होटल्स, ट्रेनिंग मैनेजर, द ताज महल होटल, नई दिल्ली

8. हैरिटेज इंस्टीट्यूट ऑफ होटल ऐंड टूरिज्म, आगरा

9. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, यूपी

10. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, लखनऊ और पटना

11. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस ऐंड मैनेजमेंट, रांची

12. इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, भोपाल

13. डॉ. अम्बेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, चंडीगढ़