प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की, हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,
और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.
हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की,
हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
बहुत दूर है तुम्हारे घर से हमारे घर का किनारा,पर हम हवा के हर झोंके से पूछ लेते हैं क्या हाल है तुम्हारा।
स्टाइल तो सिर्फ शौक के
लिए है, वरना लोगो के
लिए मेरी नशीली आँखों
के इशारे ही काफी है!!
पलकों से रास्ते के काटे हटा देंगे,
फूलों को क्या हम अपना दिल बिछा देंगे।
टूटने ना देंगे अपनी दोस्ती को कभी,
बदले में हम खुद को मिटा लेंगे।।
मैं चंद्रमुखीतू सूरजमुखीमैं तुझसे दुखीतू मुझसे दुखीएक काम कर दे बिल्डिंग से कूदकर मरजा तू भी सुखी मैं भी सुखी |