प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की, हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
प्यार हो तो ऐसा कि वो मेरी बरबादी की दुआ करते रहें,
और हम प्यार में उनके लिए आबादी की दुआ करते रहें.
हमारे चाहने में और उनके चाहने में बस इतना फर्क था की,
हम उनका दिल रखते थे और वो हमारा दिल दुखाते रहे। 😥🤗
शायर तो हम
“दिल” से है….
कमबख्त “दिमाग” ने
व्यापारी बना दिया.
मेरे बारे में अपनी सोच को थोड़ा बदलकर देख,
मुझसे भी बुरे हैं लोग तू घर से निकलकर देख…!
वो मेरे पास से गुजरे और हाल तक ना पूछा
मैं कैसे मान जाऊँ कि वो दूर जाके रोये
तुझे ना पा सके तो भी सारी जिंदगी तुझे प्यार करेंगे
ये जरूरी तो नहीं जो मिल ना सके उसे छोड़ दिया जाये