Yaadein Shayari | यादें शायरी Page: 32

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Dhadkan Shayari    दिल की धड़कन को कौन समझेगा।

दिल की धड़कन को कौन समझेगा।

मेरी उलझन को कौन समझेगा।

एक बेटी नहीं अगर घर में

घर के आंगन को कौन समझेगा।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Darr Shayari   करने वाले डरा नहीं करते,

करने वाले डरा नहीं करते,

डरने वाले करा नहीं करते .

जो करते है डर पे काबू,

उनका दिमाग कभी ना हो बेकाबू .

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Darr Shayari    तुझे कही खो ना दू,

तुझे कही खो ना दू,

इस बात का डर है.

क्यूंकि तू मेरे प्यार से,

अभी बेखबर है ..!!! 

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  मेरी यादों में आती रही रात भर,

मेरी यादों में आती रही रात भर,
सोते -सोते जगाती रही रात भर l
कहता किससे और किससे मैं क्या बोलता,
प्यार से वो रुलाती रही रात भर l

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  तुम्हें कैसे लगा मैं फ़ोन नम्बर भूल जाऊँगा

तुम्हें कैसे लगा मैं फ़ोन नम्बर भूल जाऊँगा
मुझे तो रोल नम्बर भी तुम्हारा याद है अब तक।

Akansha Sharma
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images
Sad Shayari  मिलेंगे आँधियाँ बहुत रास्ते में,

मिलेंगे आँधियाँ बहुत रास्ते में,
हमें फिर भी चलना है l
बहुत देर करनी है रौशनी,
इसलिए थोड़ा धीरे जलना है l