करने वाले डरा नहीं करते,
डरने वाले करा नहीं करते .
जो करते है डर पे काबू,
उनका दिमाग कभी ना हो बेकाबू .
तुझे कही खो ना दू,
इस बात का डर है.
क्यूंकि तू मेरे प्यार से,
अभी बेखबर है ..!!!
"मैं हज़ारों से मिल रहा हूँ,सैकड़ो से बातें करता हूँ,कमी तुम्हारी पूरी ना हुई,सब में तुम्हीं को ढूंढ रहा हूँ l"
तुम्हें कैसे लगा मैं फ़ोन नम्बर भूल जाऊँगामुझे तो रोल नम्बर भी तुम्हारा याद है अब तक।
थोड़ा संभल कर चलते है,थोड़ा लापरवाह हो जाते है,डरते थे जिस राह, जाने में,उसी सफ़र में खो जाते है l
बहुत मुश्किल से करता हूँ तेरी यादों का कारोबार,
मुनाफा कम है लेकिन गुज़ारा हो ही जाता है!