तेरा चेहरा देखू तोजन्नत का एहसास हो जाता है..और जब उसपे हलकी सी मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं..
तेरा चेहरा देखू तो
जन्नत का एहसास हो जाता है..
और जब उसपे हलकी सी
मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं..
फिर लगेगी नजर उस पगली को,
देखो आज वो फिर से काजल लगाना भूल गई।
जो लोग जानते है बिछड़ने का गम,वो साथ बैठे परिंदो को उड़ाया नहीं करते।
जो लोग जानते है बिछड़ने का गम,
वो साथ बैठे परिंदो को उड़ाया नहीं करते।