तेरा चेहरा देखू तोजन्नत का एहसास हो जाता है..और जब उसपे हलकी सी मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं..
तेरा चेहरा देखू तो
जन्नत का एहसास हो जाता है..
और जब उसपे हलकी सी
मुस्कान आती हैं, तो खुदा को पाता हूं..
न सोचा मैंने आगे,
क्या होगा मेरा हशर,
तुझसे बिछड़ने का था,
मातम जैसा मंज़र!
कि लोग अक्सर पूछते हैं मेरी खुशियों का राज
इजाजत दो तो आपका नाम बता दूँ
मेरी दोनों कोशिशें कभी कामयाब ना हो सकी . .
पहला तुझे पाने की फिर तुझे भूल जाने की…
बदलना आता नहीं हमें मौसम की तरह,
हर इक रुत में तेरा इंतज़ार करते हैं,
ना तुम समझ सकोगे जिसे क़यामत तक,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतना प्यार करते हैं।