Sms In Hindi | Page: 23

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,

लाखो तारों की सजी महेफिल संग रोशनी करना,

तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,

हर रात के बाद एक खुबसूरत सँवेरा देना.


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

“खट पट”


यह उन दिनों की बात थी, जब हमारी नई नई शादी हुई थी. 

वाइफ पहली बार किचन में घुसी और खाना बनाने लगी. 

अचानक मुझे ख्याल आया कि रोटी बनाने वाला चकला बिल्कुल भी आवाज नही कर रहा. मगर यह कैसे सम्भव था? उसकी तीनो टाँगे कभी स्लेब पर टिकती ही नही थी. एक टांग छोटी होने से खट पट होती रहती थी।


जैसे ही मै किचन में घुसा तो देखा, वाइफ आराम से रोटी बना रह थी और चकले की तीनो टांग अलग पड़ी थी. मैंने उससे पूछा “यह क्या किया तुमने?”


“कुछ नही यह ज्यादा खट पट कर रहा था तो मैंने इसकी तीनो टांग तोड़ दी, मेरा यही स्टाइल है”


उसका यह स्टाइल देखकर फिर मेरी भी कभी खटपट करने की हिम्मत नही हुई


Wife rocks💃🏻💃🏻💃🏻  

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


इतना ना तड़पाओ मेरे दिल को,

इतना ना सताओ मेरे बाहों को,

इतना ना छुपाओ तेरे प्यार को,

आग दोनो तरफ़ लगी हैं..आओ ले लो मुझे अपनी बाहों में..

HAPPY HUG DAY 2018


W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


Ek baar to Mujhe seene se laga le,

Apne Dil ke bhi Sare Armaan saja le,

Kabse hai Tadap tujhe apna banane ki,

Aj toh Mauka hai Mujhe Apne pass Bula le.

Happy Hug Day

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images


सर्दी में भी ठंडे-ठंडे पानी से नहाना चाहिए,

ज्यादा ठंड लगे तो रजाई में घुस जाना चाहिए…

W3mirchi Team
Shayari, Slogans, Jokes, Quotes & Funny Images

मचल के जब भी आँखों से छलक जाते हैं दो आँसू ,
सुना है आबशारों को बड़ी तकलीफ़ होती है| 


खुदारा अब तो बुझ जाने दो इस जलती हुई लौ को ,
चरागों से मज़ारों को बड़ी तकलीफ़ होती है|
 
कहू क्या वो बड़ी मासूमियत से पूछ बैठे है ,
क्या सचमुच दिल के मारों को बड़ी तकलीफ़ होती है| 


तुम्हारा क्या तुम्हें तो राह दे देते हैं काँटे भी ,
मगर हम खांकसारों को बड़ी तकलीफ़ होती है|